Gruha Lakshmi Yojana: कर्नाटक में 30 अगस्त को लॉन्च होगी गृह लक्ष्मी योजना, अकाउंट में आएंगे पैसे, जानिए कैसे करें चेक
Gruha Lakshmi Yojana: कर्नाटक सरकार 30 अगस्त को जिला मुख्यालय शहर मैसूर में गृह लक्ष्मी योजना को लॉन्च करने की तैयारी में है। गृह लक्ष्मी योजना के तहत एक करोड़ से अधिक घरों के महिला मुखिया के अकाउंट में 2000-2000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे। महिलाओं के ये पैसे सीधे अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे
Gruha Lakshmi Yojana: कर्नाटक में गृह लक्ष्मी योजना के लिए सरकार ने 32000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है
Gruha Lakshmi Yojana: कर्नाटक में राज्य सरकार ने चुनाव के दौरान जनता से 5 वादे किए थे। उनमें से एक वादा ‘गृह लक्ष्मी’ योजना (Gruha Laxmi Yojana) की थी। इसकी शुरुआत राज्य सरकार 30 अगस्त से करने जा रही है। इस योजना के तहत करोड़ों महिलाओं को हर महीने 2,000-2000 रुपये दिए जाएंगे। यह योजना जिला मुख्यालय शहर मैसूर में शुरू की जाएगी। इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjuna Kharge) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि इसी दिन बैंक महिलाओं के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर शुरू कर देंगे।
अधिकारियों ने बताया कि करीब 1.08 करोड़ संभावित लाभार्थियों ने ‘गृह लक्ष्मी‘ योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। यह योजना मई विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाने वाली कांग्रेस की चुनाव पूर्व 5 ‘चुनावी गारंटी’ में से एक है। राज्य के सीएम सिद्धरमैया ने कहा कि कार्यक्रम में करीब एक लाख लोग आएंगे। जहां खड़गे योजना की शुरुआत करेंगे। जबकि वह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे।
इन महिलाओं को मिलेगा गृह लक्ष्मी योजना का फायदा
1 - इस योजना का फायदा सिर्फ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा, जो अंत्योदय, बीपीएल और एपीएल परिवार से जुड़ी हुई होंगी।
2 - सरकार की ओर से जारी किए गए अंत्योदय (Antyodaya), BPL और APL राशन कार्ड के जरिए परिवार के महिला मुखिया की पहचान की जाएगी।
3 - परिवार में सिर्फ एक महिला मुखिया को इस योजना का फायदा मिलेगा।
4 - सरकारी कर्मचारी महिलाओं को इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा।
5 - वहीं अगर कोई महिला टैक्स पेयर्स है तो उसे भी इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा।
6 - अगर किसी महिला का पति इनकम टैक्स पे कर रहे हैं या GST रिटर्न फाइल करते हैं, तो ऐसा महिलाओं को भी इस योजना से बाहर रखा गया है।
7 - कर्नाटक सरकार ने इस योजना के लिए सालाना 32,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
गृह लक्ष्मी योजना के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
1 - इस योजना के लिए राशन कार्ड होना जरूरी है।
2 - बैंक अकाउंट और आधार लिंक के साथ होना चाहिए।
गृह लक्ष्मी योजना के लिए कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई
1 - पात्र महिलाएं इस योजना के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं।
2- इसके लिए सबसे पहले सेवा सिंधु गारंटी स्कीम पोर्टल (Seva Sindhu Guarantee Schemes Portal) https://sevasindhugs.karnataka.gov.in पर विजिट करना होगा।
3- इसके बाद 'गृह लक्ष्मी योजना' के विकल्प पर क्लिक करें।
4-फिर ‘Click here to apply’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
5- योजना के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
6- फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें और भविष्य के लिए एप्लीकेशन नंबर नोट कर लें।
गृह लक्ष्मी योजना के फायदे
इस योजना से गरीब तबके की महिलाओं को काफी फायदा होगा। उनके जीवन स्तर में सुधार होगा। महिलाएं भी आर्थिक रूप से मजबूत होंगी। उनकी लाइफ स्टाइल में बदलाव आएगा। वित्तीय संकट का सामना कर रही महिलाओं को इस योजना से काफी फायदा होगा।