Home Loan: इधर बीच कई सारे बैंकों ने लोन पर अपनी इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। ऐसे में अगर आप पहली बार होम लोन लेने का मन बना रहे हैं तो आपको अलग अलग बैंकों के इंटरेस्ट रेट के बारे में पता होना चाहिये। कई सारे लोग अपना घर खरीदने या फिर बनाने के लिए होम लोन का सहारा लेते हैं। बैंकों के होम लोन की ब्याज दरें क्रेडिट स्कोर, राशि, लोन की अवधि और ब्याज के प्रकार के आधार पर अलग-अलग होती हैं।
इन बातों का भी रखना होता है ध्यान
बैंक की तरफ से आपको होम लोन देते वक्त आपकी उम्र, एलिजिबिलिटी, आपके घर के आश्रित सदस्यों की संख्या, आपके पति या पत्नी की आय, आपकी संपत्ति और देनदारियां, आपकी सेविंग हिस्ट्री, और आपकी जॉब सिक्योरिटी भी देखी जाती है।
ईएमआई (EMI) का फुल फॉर्म इक्वेटेड मंथली इंस्टालमेंट होता है। लोन लेने के बाद हर महीने एक फिक्स तारीख पर आपको ईएमआई चुकानी होती है। यह आपको तब तक देनी होती है जब तक कि आपका लोन पूरा चुकता नहीं हो जाता है। इसके अलावा बैंकों की तरफ से MCLR के घटने य फिर बढ़ने की दशा में भी आपकी ईएमआई पर असर पड़ता है।
MCLR बढ़ने से बढ़ जाती है EMI
ICICI बैंक के मुताबिक रीसेट अवधि पहली डिस्बर्समेंट की तारीख के हिसाब से तय की जाती है। रिसेट अवधि पर MCLR बढ़ने पर रेट ऑफ इंटरेस्ट बढ़ जाता है। जिस वजह से आपकी EMI भी बढ़ सकती है। वहीं अगर MCLR को घटाया जाता है तो इससे भी आपकी EMI पर असर पड़ता है।
इन बैंकों पर क्या है होम लोन इंटरेस्ट रेट
इंडसइंड बैंक अपने ग्राहकों को मिनिमम 8.4 फीसदी और मैकेसिमम 9.75 फीसदी के हिसाब से होम लोन दे रहा है। इंडियन बैंक मिनिमम 8.45 फीसदी और मैक्सिमम 9.1 फीसदी के हिसाब से होम लोन ऑफर कर रहा है। HDFC बैंक मिनिमम 8.45 फीसदी और मैक्सिमम 9.85 फीसदी के हिसाब से होम लोन दे रहा है। यूको बैंक में होम लोन पर मिनिमम ब्याज 8.45 फीसदी और मैक्सिमम ब्याज 10.3 फीसदी है। बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को 8.5 प्रतिशत और 10.5 प्रतिशत के हिसाब से होम लोन दे रहा है। बैंक ऑफ महाराष्ट्रा अपने ग्राहकों को मिनिमम 8.6 प्रतिशत और मैक्सिमम 10.3 फीसदी के हिसाब से होम लोन दे रहा है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में होम लोन की मिनिमम ब्याज दर 8.75 प्रतिशत और मैक्सिमम ब्याज दर 10.5 प्रतिशत है। IDBI बैंक में होम लोन की इंटरेस्ट रेट 8.75 फीसदी से 10.75 फीसदी तक जाती है। पंजाब नेशनल बैंक में होम लोन की ब्याज दर 8.8 फीसदी से 9.45 फीसदी तक है। कोटक महिंद्रा बैंक में ब्याज दर 8.85 फीसदी से लेकर 9.35 फीसदी तक जाती है।