क्या आप बार-बार होने वाले स्पैम या टेलीमार्केटिंग कॉल से तंग आ चुके हैं। आप भी अपने बिजी टाइम में इनके कॉल आने से परेशान होते हैं? भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने बीते कुछ सालों में इन टेलीमार्केटिंग कॉल से निपटने के लिए कई उपाय किये हैं जिससे आप अनचाहे टेलीमार्केटिंग कॉल और मैसेज से बच जाएं लेकिन ये समस्या वैसी ही बनी हुई है। अभी हाल में ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को सभी अनवैरिफाई हेडर्स और मैसेज टेम्पलेट को 30 से 60 दिनों में ब्लॉक करने का आदेश दिया है। वह अगले 2 से 3 महीनों में डिजिटल कंसेंट ऑथोराइजेशन (Digital Consent Authorization - DCA) प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की भी योजना बना रहा है, इससे पेस्की कॉल और मैसेज को रोकने के लिए ग्राहकों की सहमति मिलने का काम जल्दी हो पाएगा। ये होने में थोड़ा समय लगेगा लेकिन ग्राहक अपने तरीके से भी इन कॉल और मैसेज से बच सकते हैं। ताकि, टेलीमार्केटिंग कंपनियां परेशान न करें।
अपने नंबर पर डू नॉट डिस्टर्ब (DND) एक्टिवेट करें
आप अपने नंबर पर डीएनडी एक्टिवेट करके सभी टेलीमार्केटिंग, प्रमोशन या स्पैम मैसेज और कॉल को ब्लॉक कर सकते हैं। यहां आपके नंबर पर डीएनडी को एक्टिवेट करने का तरीका बता रहे हैं।
अपना डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप अपने फोन पर खोलें
उस पर FULLY BLOCK टाइप करें।
फिर टोल फ्रीन नंबर 1909 पर भेज दें।
इससे सभी टेलीमार्केटिंग स्पैम कॉल और मैसेज आपके नंबर पर बंद हो जाएंगे।
आप इन कोड का इस्तेमाल करके भी कुछ केटेगरी के कॉल को बंद कर सकते हैं। इसमें रियल एस्टेट, एजुकेशन, हेल्थ आदि शामिल है।
FULLY BLOCK सभी केटगरी के लिए।
BLOCK 1 – बैंकिंग/बीमा/क्रेडिट कार्ड/फाइनेंशियल प्रोडक्ट
BLOCK 5 – ऑटोमोबिल, एंटरटेनमेंट आदि
ये कोड लिखकर 1909 पर मैसेज भेज दें। इस सेक्टर से जुड़ अनचाहे कॉल्स आपको नहीं आएंगे।
आप अपने सर्विस प्रोवाइडर जियो, एयरटेल या वोडाफोन को भी DND के लिए बोल सकते हैं।
जियो पर एक्टिवेट करें DND
MyJio ऐप खोलें। मेन्यू पर क्लिक करें। 'Profile & other Settings' ऑप्शन पर जाएं और 'Do not Disturb' पर क्लिक कर दे। सेट प्रेफरेंस पर जाएं और अपने ऑप्शन पर क्लिक करें। आपके सभी कॉल और मैसेज ब्लॉक हो जाएंगे।
एयरटेल पर एक्टिवेट करें DND
Airtel Thanks app खोलें और 'More' पर क्लिक करें। 'Activate/Deactivate DND' पर टैप करें। आप केटेरी भी चुन सकते हैं। उसके बाद सबमिट का बटन दबा दें।