Credit Cards

ICICI बैंक ने MCLR रेट में किया संशोधन, ग्राहकों के लिए सस्ते हो जाएंगे कई तरह के लोन

ICICI बैंक ने एक महीने की अवधि के लिए MCLR रेट को 8.50 फीसदी से घटाकर 8.35 फीसदी का कर दिया है और इसने तीन महीने की MCLR को 15 बेस प्वाइंट से घटाकर 8.55 फीसदी से 8.40 फीसदी का कर दिया है। बैंक ने एमसीएलआर को छह महीने और एक साल के कार्यकाल पर क्रमशः 5 बीपीएस बढ़ाकर 8.75 फीसदी और 8.85 फीसदी का कर दिया है। यह सभी दरें 1 जून 2023 से ही लागू हो गई हैं

अपडेटेड Jun 02, 2023 पर 5:43 PM
Story continues below Advertisement
ICICI बैंक ने एक महीने की अवधि के लिए MCLR रेट को 8.50 फीसदी से घटाकर 8.35 फीसदी का कर दिया है

प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर है। बैंक ने अपने एमसीएलआर रेट (MCLR) रेट में संशोधन करने का फैसला किया है। जिसके बाद बैंक के कई सारे लोन सस्ते हो सकते हैं, जिससे ग्राहकों की मंथली ईएमआई में भी गिरावट आएगी। ICICI बैंक ने जून 2023 के महीने के लिए अपनी कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में संशोधन कर दिया है। इस फैसले के बाद बैंक के ग्राहकों के लिए होम लोन सहित कई तरह के लोन सस्ते हो जाएंगे।

कितनी घटाई गई MCLR रेट

ICICI बैंक ने एक महीने की अवधि के लिए MCLR रेट को 8.50 फीसदी से घटाकर 8.35 फीसदी का कर दिया है और इसने तीन महीने की MCLR को 15 बेस प्वाइंट से घटाकर 8.55 फीसदी से 8.40 फीसदी का कर दिया है। बैंक ने एमसीएलआर को छह महीने और एक साल के कार्यकाल पर क्रमशः 5 बीपीएस बढ़ाकर 8.75 फीसदी और 8.85 फीसदी का कर दिया है। यह सभी दरें 1 जून 2023 से ही लागू हो गई हैं।

Green Deposits के लिए नया फ्रेमवर्क 1 जून से लागू, जानिए क्यों है यह खास


कितना है ICICI बैंक का EBLR

ICICI बैंक की ऑफीशियल वेबसाइट के मुताबिक 8 फरवरी 2023 से प्रभावी RBI का पॉलिसी रेपो रेट 6.50 फीसदी है। ICICI बैंक का एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) 9.25 फीसदी है। जो कि 30 सितंबर 2022 से ही प्रभावी है। बैंक के इस फैसले की वजह से इसके ग्राहकों के लिए होम लोन समेत कई तरह के लोन सस्ते हो जाएंगे।

अलग अलग अवधि के लिए क्या है बैंक की MCLR रेट

ओवरनाइट टेन्योर के लिए ICICI बैंक की MCLR रेट 8.35 फीसदी है। ठीक इसी तरह एक महीने के लिए भी बैंक की एमसीएलआर रेट 8.35 फीसदी है। जबकि तीन महीने की अवधि के लिए एमसीएएलआर रेट 8.40 फीसदी है। छह महनी के लिए बैंक की एमसीएलआर रेट 8.75 फीसदी है। एक साल के लिए बैंक की एमसीएलआर रेट 8.85 फीसदी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।