प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर है। बैंक ने अपने एमसीएलआर रेट (MCLR) रेट में संशोधन करने का फैसला किया है। जिसके बाद बैंक के कई सारे लोन सस्ते हो सकते हैं, जिससे ग्राहकों की मंथली ईएमआई में भी गिरावट आएगी। ICICI बैंक ने जून 2023 के महीने के लिए अपनी कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में संशोधन कर दिया है। इस फैसले के बाद बैंक के ग्राहकों के लिए होम लोन सहित कई तरह के लोन सस्ते हो जाएंगे।
ICICI बैंक ने एक महीने की अवधि के लिए MCLR रेट को 8.50 फीसदी से घटाकर 8.35 फीसदी का कर दिया है और इसने तीन महीने की MCLR को 15 बेस प्वाइंट से घटाकर 8.55 फीसदी से 8.40 फीसदी का कर दिया है। बैंक ने एमसीएलआर को छह महीने और एक साल के कार्यकाल पर क्रमशः 5 बीपीएस बढ़ाकर 8.75 फीसदी और 8.85 फीसदी का कर दिया है। यह सभी दरें 1 जून 2023 से ही लागू हो गई हैं।
कितना है ICICI बैंक का EBLR
ICICI बैंक की ऑफीशियल वेबसाइट के मुताबिक 8 फरवरी 2023 से प्रभावी RBI का पॉलिसी रेपो रेट 6.50 फीसदी है। ICICI बैंक का एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) 9.25 फीसदी है। जो कि 30 सितंबर 2022 से ही प्रभावी है। बैंक के इस फैसले की वजह से इसके ग्राहकों के लिए होम लोन समेत कई तरह के लोन सस्ते हो जाएंगे।
अलग अलग अवधि के लिए क्या है बैंक की MCLR रेट
ओवरनाइट टेन्योर के लिए ICICI बैंक की MCLR रेट 8.35 फीसदी है। ठीक इसी तरह एक महीने के लिए भी बैंक की एमसीएलआर रेट 8.35 फीसदी है। जबकि तीन महीने की अवधि के लिए एमसीएएलआर रेट 8.40 फीसदी है। छह महनी के लिए बैंक की एमसीएलआर रेट 8.75 फीसदी है। एक साल के लिए बैंक की एमसीएलआर रेट 8.85 फीसदी है।