इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने शनिवार 26 अगस्त को नागरिकों लिए एक यूजर फ्रेंडली इंटरफेस, वैल्यू ऐडेड और न्यू मॉड्यूल इंटरफेस को लॉन्च कर दिया। इनकम टैक्स वेबसाइट के इस नए अपडेटेड इंटरफेस को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने उदयपुर में आयकर निदेशालय (सिस्टम) द्वारा आयोजित चिंतन शिविर में लॉन्च किया था। इनकम टैक्स विभाग की तरफ से लॉन्च की गई इस नई और अपडेटेड इंटरफेस के जरिए यूजर्स को अलग अलग तरह की कई सारी सर्विसेज मिल सकेंगी। ऐसे में आइये जान लेते हैं इस नई इंटरफेस से संबंधित हर एक तरह की डिटेल के बारे में।
CBDT ने अपने बयान में कहा कि करदाताओं के अनुभव को बढ़ाने और नई तकनीक के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए, आयकर विभाग ने अपनी नेशनल वेबसाइट www.incometaxindia.gov.in को उपयोगकर्ता के यूजर फ्रेंडली इंटरफेस, वैल्यू ऐडेड और न्यू मॉड्यूल के साथ नया रूप दिया है। संशोधित वेबसाइट को मोबाइल-रेस्पॉन्सिव लेआउट के साथ फिर से डिजाइन किया गया है। वेबसाइट में नई सर्विसेज और फंक्शन के साथ कंटेंट के लिए एक 'मेगा मेनू' भी है।
विजिटर्स के लिए है वर्चुअल टूर
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पर आने वाले इन वीजिटर्स की सुविधा के लिए इन सभी सर्विसेज को एक डायरेक्टेड वर्चुअल टूर और बटन साइन के जरिए से समझाया गया है। वेबसाइट के नए फंक्शन यूजर्स को अलग अलग ऐक्ट, सेक्शंस, रूल और टैक्स की तुलना करने की सुविधा देंगे। आसान नेविगन के लिए साइट पर सभी कंटेंट को आयकर अनुभागों के साथ टैग की गई है। इसके अलावा, गतिशील नियत तिथि अलर्ट कार्यक्षमता करदाताओं को आसानी से अनुपालन करने में मदद करने के लिए रिवर्स काउंटडाउन, टूल टिप्स और संबंधित पोर्टल के लिंक प्रदान करती है। सीबीडीटी ने कहा कि संशोधित वेबसाइट बेहतर करदाता सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक और पहल है और यह करदाताओं को शिक्षित करना और कर अनुपालन की सुविधा प्रदान करना जारी रखेगी।