Kanya Sumangala Yojana: उत्तर प्रदेश में बेटियों को मिलते हैं 15000 रुपये, जानिए कैसे करें अप्लाई

Kanya Sumangala Yojana: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार गरीब बेटियों के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना चला रही है। इस योजना के तहत सूबे की बेटियों को जन्म से लेकर विवाह तक अलग-अलग किश्तों में 15,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। इस योजना का फायदा उठाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट sky.up.gov.in पर विजिट करना होगा

अपडेटेड Jul 05, 2023 पर 4:23 PM
Story continues below Advertisement
Kanya Sumangala Yojana: सरकार का मानना है कि इस योजना से कन्या भ्रूण हत्या और बाल विवाह जैसी कुरीतियों को रोकने में मदद मिलेगी

Kanya Sumangala Yojana: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत कई योजनाएं चलाई जा रही है। केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारें भी कई योजनाएं चला रही हैं। ऐसे ही उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala Yojana) की शुरुआत की है। इस योजना के जरिए प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियों के जन्म से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना के तहत राज्य सरकार बेटियों के जन्म से लेकर उनके विवाह तक का पूरा खर्च उठा रही है। कन्याओं की पढ़ाई-लिखाई और उनके विवाह के लिए सरकार लाखों रुपये खर्च कर रही है।

कन्या सुमंगला योजना का फायदा उठाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट sky.up.gov.in पर विजिट करना होगा। समाज में बेटियों को उचित स्थान दिलाने के लिए यह योजना शुरु की गई है। इस योजना के तहत कन्याओं को 15,000 रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है।

कन्या सुमंगला योजना में जानिए कैसे मिलता है फायदा


इस योजना के तहते बेटियों को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है। इसमें बेटी के जन्म होने पर पहली किश्त में 2,000 रुपये दिए जाते हैं। दूसरी किश्त में बेटी के टीकाकरण के लिए 2,000 रुपये दिए जाते हैं। इसके बाद कक्षा एक 1 एडमिशन के लिए 2,000 रुपये दिए जाते हैं। कक्षा 6 एडमिशन कराने पर 2,000 रुपये दिए जाते हैं। कक्षा 9 में एडमिशन कराने पर 3,000 रुपये दिए जाते हैं। ग्रेजुएशन में एडमिशन कराने पर 5,000 रुपये दिए जाते हैं। 21 साल की उम्र पूरी होने पर विवाह के लिए 51,000 रुपये दिए जाते हैं। इस योजना का फायदा उन्हीं बेटियों को मिलता है। जिनका जन्म 1 अप्रैल 2019 या इसके बाद हुआ हो।

सरकार ने किया इन स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव, जानें अब किस हिसाब से मिल रहा है रिटर्न

कन्या सुमंगला योजना में कैसे उठाएं फायदा ? 

इस योजना का फायदा उठाने के लिए उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए। उसके पास स्थायी निवास प्रमाण पत्र होना जरूरी है। निवास प्रमाण पत्र के रूप में राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बिजली या टेलीफोन का बिल मान्य होगा। परिवार की अधिकतम इनकम 3 लाख रुपये से ज्यादा न हो। परिवार में अधिक से अधिक 2 बेटियों के नाम से अकाउंट खुलवा सकते हैं।

कन्या सुमंगला योजना में कैसे करें अप्लाई?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sky.up.gov.in पर विजिट करें। इसके होम पेज पर Citizen Service Portal पर क्लिक करें। इसके बाद सामने एक फॉर्म खुल जाएगा। जो भी जानकारी पूछी गई हो उसमें भरें। इसमें नाम, पता, मोबाइल नंबर, माता-पिता का नाम, आधार नंबर जैसी डिटेल दर्ज करनी होगी। फिर सब्मिट में बटन दबा दें। मोबाइल नंबर एक OTP आएगा। वह ओटीपी फॉर्म में दर्ज करें। इसे बाद आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। अब आपका User ID और password बन जाएगा। दोबारा लॉग इन करके अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके सब्मिट कर दें।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Jul 05, 2023 4:23 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।