LPG Gas Connection Price Hiked: घरेलू LPG रसोई गैस सिलेंडर कनेक्शन लेना कल यानी 16 जून से महंगा हो जाएगा। पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू गैस के नया कनेक्शन लेने की कीमतों में इजाफा कर दिया है। अब 14.2 किलोग्राम वजन के LPG गैस सिलेंडर का नया कनेक्शन लेने क लिए 2200 रुपये खर्च करने होंगे। ये नई कीमत 16 जून 2022 यानी कल से लागू होगी। अभी LPG गैस कनेक्शन के लिए 1450 रुपये देने होते हैं। यदि कोई दो सिलेंडर का कनेक्शन लेगा तो उसे 4400 रुपये सिलेंडर की सिक्योरिटी के लिए ही देने होंगे।
पहले इतनी देनी होती थी कीमत
ग्राहकों को नए कनेक्शन में लगने वाल रेग्युलेटर के लिए अब 150 रुपये की जगह 250 रुपये खर्च करने होंगे। इंडियन आयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के मुताबिक पांच किलोग्राम के सिलेंडर की सिक्योरिटी के लिए 800 रुपये की जगह 1150 रुपये देने होंगे।
इस बार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर लेने वाले ग्राहकों को भी झटका लगने वाला है। यदि इन ग्राहकों ने अपने कनेक्शन पर सिलेंडर को डबल किया यानी दूसरा सिलेंडर लिया तो उन्हें बढ़ी हुआ सिक्योरिटी अमाउंट देना होगा। हालांकि, पहली बार कनेक्शन लेने वाले को पहले वाला ही सिक्योरिटी अमाउंट देना होगा।
अब इतना देना होगी कनेक्शन के लिए फीस
पेट्रोलियम कंपनियां 14.2 किलोग्राम वजन वाला नान सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर 1065 रुपये में दे रही हैं। सिक्योरिटी अमाउंट 2,200 सौ रुपये हो गया है। इसके अलावा रेग्युलेटर के लिए 250, पासबुक के लिए 25 और पाइप के लिए 150 रुपये अलग देने होंगे। इस हिसाब से पहली बार गैस सिलेंडर कनेक्शन और पहले सिलेंडर के लिए 3,690 रुपये देने होंगे। चूल्हे के लिए अलग खर्च करना होगा।