Namo Kisan Maha Samman Nidhi Scheme: महाराष्ट्र के किसानों के लिए शिंदे सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। महाराष्ट्र कैबिनेट में ‘नमो किसान महा सम्मान निधि योजना’ को मंजूरी दे दी गई है। अब इस योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार किसानों को एक साल में 6000 रुपये मुहैया कराएगी। इसके अलावा किसानों को 1 रुपये में फसल बीमा का लाभ लेने से संबंधित प्रस्ताव को भी महाराष्ट्र कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। यह योजना केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर लाई गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में किसानों के लिए कई निर्णय लिए गए हैं। नमो किसान महासम्मान निधि योजना प्रदेश में लागू की जाएगी।