Credit Cards

Mahila Samridhi Yojana: दिल्ली में हर महीने 2500 रुपये लेने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स को रखें तैयार, जानिए कैसे करें अप्लाई

Mahila Samridhi Yojana: राजधानी दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की वापसी हुई है। भाजपा ने महिला समृद्धि योजना की घोषणा की थी। राज्य में रेखा सरकार ने महिला समृद्धि योजना के बारे में अधिकारियों को नियम और शर्तें तैयार करने को कहा है। इस योजना का फायदा उठाने के लिए महिलाओं को आधार कार्ड के अलावा अन्य डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी

अपडेटेड Feb 25, 2025 पर 1:14 PM
Story continues below Advertisement
Mahila Samridhi Yojana: महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे।

दिल्ली में महिला समृद्धि योजना की स्कीम जल्द ही लॉन्च हो सकती है। राज्य सरकार ने इस मामले में तैयारी शुरू कर दी है। राज्य की सीएम रेखा गुप्ता ने रेखा गुप्ता ने अधिकारियों के साथ बैठक कर चुकी हैं। इसके साथ ही इस योजना के नियम और शर्तें तय करने का निर्देश जारी कर दिए हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के दौरान यह घोषणा की थी कि 8 मार्च को महिला दिवस पर दिल्ली की महिलाओं को इस योजना की पहली किश्त जारी की जाएगी। ऐसे में इस योजना का फायदा उठाने के लिए महिलाओं को इस बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है।

भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र के मुताबिक, यह योजना सिर्फ गरीब महिलाओं के लिए है। हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि कितनी सालाना आमदनी वाले परिवारों को इस योजना में शामिल किया जाएगा। मध्य प्रदेश, ओडिशा जैसे कुछ भाजपा शासित राज्यों में यह लिमिट 2.50 लाख रुपये सालाना रखी गई है।

महिला समृद्धि योजना के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत


आधार कार्ड

आमतौर पर ज्यादातर सरकारी योजनाओं में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। लिहाजा महिला समृद्धि योजना में महिलाओं को आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी।

बैंक अकाउंट

इस योजना के तहत 2,500 रुपये सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजे जाएंगे। लिहाजा बैंक अकाउंट होना बेहद जरूरी है। अगर आपके पास बैंक खाता नहीं है, तो जल्द से जल्द खुलवा लें। इसके साथ ही, यह भी सुनिश्चित करें कि आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए।

आय प्रमाण पत्र

भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में पहले ही स्पष्ट किया था कि यह योजना गरीब परिवारों की महिलाओं के लिए है। लिहाजा पात्रता साबित करने के लिए आय प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ सकती है।

राशन कार्ड

इस तरह की योजनाओं में पात्रता सत्यापन के लिए राशन कार्ड की भी जरूरत पड़ सकती है।

इन महिलाओं को फायदा मिलने के आसार बेहद कम

इनकम टैक्स भरने वालीं या अन्य पेंशन सुविधाओं का लाभ उठाने वाली महिलाएं भी इस योजना के लिए अपात्र घोषित की जा सकती है। सरकारी नौकरी (स्थायी या अस्थायी) वाली महिलाओं को भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

Kitchen Hacks: लहसुन को फंगस से बचाने के ये हैं देसी उपाय, एक बार रख कर भूल जाएं महीनों तक नही होगा खराब

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।