दिल्ली में महिला समृद्धि योजना की स्कीम जल्द ही लॉन्च हो सकती है। राज्य सरकार ने इस मामले में तैयारी शुरू कर दी है। राज्य की सीएम रेखा गुप्ता ने रेखा गुप्ता ने अधिकारियों के साथ बैठक कर चुकी हैं। इसके साथ ही इस योजना के नियम और शर्तें तय करने का निर्देश जारी कर दिए हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के दौरान यह घोषणा की थी कि 8 मार्च को महिला दिवस पर दिल्ली की महिलाओं को इस योजना की पहली किश्त जारी की जाएगी। ऐसे में इस योजना का फायदा उठाने के लिए महिलाओं को इस बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है।
भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र के मुताबिक, यह योजना सिर्फ गरीब महिलाओं के लिए है। हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि कितनी सालाना आमदनी वाले परिवारों को इस योजना में शामिल किया जाएगा। मध्य प्रदेश, ओडिशा जैसे कुछ भाजपा शासित राज्यों में यह लिमिट 2.50 लाख रुपये सालाना रखी गई है।
महिला समृद्धि योजना के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
आमतौर पर ज्यादातर सरकारी योजनाओं में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। लिहाजा महिला समृद्धि योजना में महिलाओं को आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी।
इस योजना के तहत 2,500 रुपये सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजे जाएंगे। लिहाजा बैंक अकाउंट होना बेहद जरूरी है। अगर आपके पास बैंक खाता नहीं है, तो जल्द से जल्द खुलवा लें। इसके साथ ही, यह भी सुनिश्चित करें कि आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए।
भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में पहले ही स्पष्ट किया था कि यह योजना गरीब परिवारों की महिलाओं के लिए है। लिहाजा पात्रता साबित करने के लिए आय प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ सकती है।
इस तरह की योजनाओं में पात्रता सत्यापन के लिए राशन कार्ड की भी जरूरत पड़ सकती है।
इन महिलाओं को फायदा मिलने के आसार बेहद कम
इनकम टैक्स भरने वालीं या अन्य पेंशन सुविधाओं का लाभ उठाने वाली महिलाएं भी इस योजना के लिए अपात्र घोषित की जा सकती है। सरकारी नौकरी (स्थायी या अस्थायी) वाली महिलाओं को भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा।