Medicine Prices Hike: देश भर में आज (1 अप्रैल) से नया वित्त वर्ष लागू हो गया है। इस बीच आज से ही दवाओं की कीमतों को लेकर हलचल मची हुई है। कई ऐसी दवाएं हैं जो अब महंगाई की लिस्ट में पहुंच गई है। इसमें करीब 800 से ज्यादा दवाएं शामिल हैं। इन दवाओं की लिस्ट में पेनकिलर, एंटीबायोटिक और एंटी-इंफेक्शन जैसी दवाएं शामिल हैं। दवाओं की कीमतों में करीब 12 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में अब आम लोगों को दवाएं खरीदने के लिए कुछ ज्यादा ही जेब ढीली करनी पड़ेगी।