Mobile: 20,000 रुपये का मोबाइल बिकने पर दुकानदार को कितना होता है फायदा, जानिए पूरा कैलकुलेशन

Mobile: अलग-अलग फोन और अलग-अलग ब्रांड के अलग-अलग मार्जिन होते हैं। किसी भी फोन में कम से कम 10 से 18 फीसदी तक मार्जिन मिल जाता है। कभी कभी किसी फोन में मार्जिन इतना ज्यादा घट जाता है कि यह 5 फीसदी से 10 फीसदी तक तक पहुंच जाता है। किसी भी मोबाइल के बिकने पर दुकानदार को होने वाली कमाई कई चीजों पर निर्भर करती है

अपडेटेड Apr 20, 2023 पर 3:22 PM
Story continues below Advertisement
मोबाइल पर मिलने वाला कमीशन, उस मोबाइल की कंपनी, उसके मॉडल और दुकान के टाइप पर कमाई निर्भर करती है

Mobile: दुनिया भर में मोबाइल की डिमांड बढ़ी है। यह मोबाइल सिर्फ एक यंत्र भर नहीं रह गया है। यह जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। इसके बिना जीवन अधूरा लगता है। इससे कई तरह की जरूरतें पूरी की जा सकती है। अजकल बढ़ते डिजिटाइजेशन से तो मोबाइल किसी लाइफ लाइन से कम नहीं रह गया है। बड़े से बड़े काम अब घर बैठे होने लगे हैं। सिर्फ एक क्लिक पर आपको ढेर सारी जानकारी मिल जाएगी। बहुत से लोग इस बिजनेस को शुरू भी कर सकते हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर एक दुकानदार मोबाइल बेचकर कितने रुपये बचा सकता है?

इससे इतना तो पता चल ही गया है कि मोबाइल की जरूरत दिनों दिन बढ़ती जा रही है। स्मार्टफोन की डिमांड सबसे ज्यादा है। इससे आप बिजली बिल, पानी बिल, LPG गैस का पेमेंट, रेलवे टिकट, मनी ट्रांसफर जैसे तमाम काम कर सकते हैं। यानी जो काम पहले ऑफिस जाकर करना होता था। अब घर बैठे एक क्लिक पर काम निपटा सकते हैं।

किस आधार पर तय होती है कमाई ?


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसी भी मोबाइल बेचने वाले दुकानदार मोबाइल से होने वाली कमाई कई चीजों पर निर्भर करती है। इसमें मोबाइल बेचने पर कमीशन मिलता है। मोबाइल किस मॉडल का है, इस पर निर्भर करता है। कभी-कभी किस टाइप की है। उस पर भी कमाई निर्भर करती है। अगर कोई दुकानदार किसी कंपनी की एजेंसी ले लेता है तो उसका प्रॉफिट मार्जिन अलग हो सकता है। वहीं, छोटे दुकानदार के लिए प्रॉफिट मार्जिन अलग-अलग हो सकता है। ऐसे में किसी एक फोन पर यह तय कर पाना थोड़ा मुश्किल है कि कितनी बचत हो सकती है। लेकिन आपको एक आंकड़ा जरूर बता रहे हैं। जिसमे आपको बचत के बारे में पता चल जाएगा।

PAN Card Apply: ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनवाएं? फॉलो करें ये स्टेप

कितनी होती है कमाई?

फिलहाल एक मोबाइल बेचने कितने रुपये की बचत होती है। यह बता पाना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन कहा जाता है कि 10,000 रुपये का एक मोबाइल बेचने पर दुकानदार को 400-500 रुपये तक बच जाते हैं। वहीं अगर फोन महंगा है तो बचत में बढ़ोतरी होने लगती है। 20,000 रुपये का मोबाइल बिकने पर दुकानदार को 800-1000 रुपये तक कमाई हो जाती है। यानी फोन पर दुकानदार को 5 फीसदी तक कमाई आसानी से हो जाती है।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Apr 20, 2023 3:22 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।