Navi Mumbai Airport: नवी मुंबई एयरपोर्ट पर लगेगा यूजर फीस, यात्रियों को ₹1,225 का करना होगा भुगतान

Navi Mumbai International Airport News: नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उपयोग करने वाले यात्रियों को 1,225 रुपये का यूजर डेवलपमेंट फीस (UDF) देना होगा। एयरपोर्ट यूजर डेवलेपमेंट फीस (UDF) एक प्रकार का शुल्क होता है। यह फीस यात्रियों को एयरपोर्ट का इस्तेमाल करने के लिए देना पड़ता है

अपडेटेड Jun 24, 2025 पर 1:10 PM
Story continues below Advertisement
Navi Mumbai Airport News: इस साल के अंत तक लोग नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ट्रैवल कर सकेंगे

Navi Mumbai International Airport News: नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लॉन्चिंच की तारीख अभी फाइनल नहीं है। लेकिन यात्रियों को पहले ही बता दिया गया है कि उन्हें यूजर फीस के तौर पर कितना भुगतान करना होगा। जी हां, एयरपोर्ट का उपयोग करने वाले यात्रियों को 1,225 रुपये का यूजर डेवलपमेंट फीस (UDF) देना होगा। एयरपोर्ट्स इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी (AERA) ने निर्माणाधीन नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 1,225 रुपये तक का यूजर डेवलपमेंट फीस (UDF) लगाने की अनुमति दे दी है।

इस एयरपोर्ट का विकास नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NMIAL) द्वारा किया जा रहा है। इस साल के अंत में चालू होने वाले इस एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले यात्रियों को घरेलू उड़ानों के लिए 620 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 1,225 रुपये यूजर डेवलपमेंट फीस (UDF) के रूप में देने होंगे।

एयरपोर्ट्स इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी (AERA) के 42 पेज के आदेश के अनुसार, एयरपोर्ट पर उतरने वाले यात्रियों के लिए घरेलू और विदेशी उड़ानों के लिए यूजर डेवलपमेंट फीसक्रमश: 270 रुपये और 525 रुपये होगा।


यूजर डेवलपमेंट फीस को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अनौपचारिक आधार पर पर अनुमोदित किया गया है। एयरपोर्ट्स इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ने कहा कि 31 मार्च 2026 तक या नियमित शुल्क के अंतिम निर्धारण तक (जो भी पहले हो) अंतरिम उपाय के रूप में अनौपचारिक आधार पर यूडीएफ लगाने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है।

अडानी ग्रुप द्वारा तैयार किए जा रहे नवी मुंबई एयरपर्ट से इस साल के अंत में उड़ान शुरू होने की उम्मीद है। पहले चरण और दूसरे चरण में इसकी वार्षिक क्षमता दो करोड़ यात्रियों को संभालने की है। वित्त वर्ष 30 में तीसरे चरण में इसकी क्षमता 5 करोड़, चौथे चरण में 7 करोड़ और अंतिम एवं पांचवें चरण में 9 करोड़ हो जाएगी।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने वित्त वर्ष 26 में 11.98 मिलियन यात्रियों की आवाजाही का अनुमान लगाया है। सूत्रों की मानें तो IndiGo अडानी ग्रुप के स्वामित्व वाले नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) से उड़ानें शुरू करने वाली पहली एयरलाइन कंपनी बनेगी। बताया जा रहा है कि इंडिगो की पहली कमर्शियल फ्लाइट यहीं से उड़ान भरेगी।

ये भी पढ़ें- Israel Iran War News: ये कैसा सीजफायर है? ईरान ने इजरायल पर फिर की बैलिस्टिक मिसाइल की बौछार, 4 लोगों की मौत

एयरपोर्ट यूजर डेवलेपमेंट फीस (UDF) एक प्रकार का शुल्क होता है। यह फीस यात्रियों को एयरपोर्ट का इस्तेमाल करने के लिए देना पड़ता है। यह फीस 2025-26 वित्त वर्ष के लिए निर्धारित की गई है। एयरपोर्ट स्टार्ट होने के बाद रेगुलर टैरिफ की पॉलिसी बनाई जाएगी। इसके बाद UDF में बदलाव हो सकते हैं। नई पॉलिसी बनने या 31 मार्च 2026 तक नवी मुंबई एयरपोर्ट पर यही UDF लागू रहेगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 24, 2025 1:06 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।