Credit Cards

Scholarship Scheme: क्या है निर्माण श्रमिक कल्याण योजना? छात्रों को मिलेगी ₹4,000 की स्कॉलरशिप

Nirman Shramik Kalyan Yojana Scholarship: ओडिशा में कक्षा 6 से डिग्री तक की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। निर्माण श्रमिक कल्याण योजना के तहत कक्षा 6 से डिग्री तक की पढ़ाई कर रहे पात्र छात्र 2,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये प्रति वर्ष तक की स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य राज्य के निर्माण श्रमिकों के बच्चों को हाई एजुकेशन के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है

अपडेटेड Feb 18, 2025 पर 6:30 PM
Story continues below Advertisement
Nirman Shramik Kalyan Yojana Scholarship: ओडिशा में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए गुड न्यूज़ है

Nirman Shramik Kalyan Yojana Scholarship: ओडिशा सरकार के शिक्षा विभाग ने गरीब छात्रों के लिए एक बहुत ही अच्छी योजना लॉन्च की है। इस योजना का नाम है निर्माण श्रमिक कल्याण योजना (Nirman Shramik Kalyan Yojana)। कक्षा 6 से डिग्री तक की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। निर्माण श्रमिक कल्याण योजना के तहत पात्र छात्रों को 40,000 रुपए तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। कक्षा 6 से डिग्री तक की पढ़ाई कर रहे पात्र छात्र 2,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये प्रति वर्ष तक की स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं।

इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य राज्य के निर्माण श्रमिकों के बच्चों को हाई एजुकेशन के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। यह स्कीम उन छात्रों की मदद करती है जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी आगे की पढ़ाई जारी नहीं रख पाते। योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता कक्षा 5वीं से आगे के छात्रों को दी जा रही है।

स्कीम के तहत एक परिवार के अधिकतम दो बच्चे सहायता प्राप्त करने के पात्र होंगे। निर्माण श्रमिक कल्याण योजना की शुरुआत 6 फरवरी 2025 को ओडिशा सरकार ने की थी। योजना में कक्षा 6 से लेकर डिग्री तक की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायदा प्रदान की जाती है।


कौन कर सकता है अप्लाई?

- योजना के लिए अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स ओडिशा के मूल निवासी होने चाहिए।

- छात्र-छात्राएं कम से कम 5वीं कक्षा पास होने चाहिए।

- आवेदक छात्र/छात्राओं की स्कूल में उपस्थिति 50 फीसदी या उससे अधिक होनी चाहिए।

- छात्र/छात्राओं के माता या पिता बोर्ड के तहत कम से कम 1 साल या उससे अधिक समय से रजिस्टर्ड श्रमिक होने चाहिए।

- एक परिवार के अधिकतम 2 छत्र ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ये दस्तावेज हैं अनिवार्य

- आधार कार्ड

- पिछली कक्षा की पासिंग मार्कशीट

- पासपोर्ट साइज फोटो

- बैंक पासबुक

- मोबाइल नंबर

किसे कितना मिलता है लाभ?

- कक्षा 6वीं और 7वीं की छात्राओं के लिए 2,000 रुपये।

- कक्षा 8वीं के सभी छात्र/छात्राओं के लिए 2,000 रुपये।

- कक्षा 9वीं के छात्र/छात्राओं के लिए 3,000 रुपये।

- कक्षा 10वीं के छात्र/छात्राओं के लिए 4,000 रुपये।

- कक्षा 10वीं में 90 फीसदी या उससे अधिक अंकों से पास होने वाले छात्र/छात्राओं के लिए 10,000 रुपये कैश पुरस्कार।

- कक्षा 11वीं के सभी छात्र/छात्राओं के लिए 5,000 रुपये।

- BA, BSC, B.COM और PG के सभी छात्र/छात्राओं के लिए 7,000 रुपये।

- सरकारी संस्थाओं से B.TECH, MCA, MBA, M.TECH, B.PHARM, M.PHARM, HOTEL MANAGEMENT और MEDICAL COURSES करने वाले सभी छात्र/छात्राओं के लिए 40,000 रुपये की सहायता।

- सरकारी संस्थाओं से बीएड, CT, NURSING करने वाले सभी छात्र/छात्राओं के लिए 10,000 रुपये।

- कक्षा 8वीं से डिग्री तक की सभी एजुकेशन के लिए (सिर्फ छात्राओं के लिए) 20 फीसदी अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Ramzan Relief: मुस्लिमों पर तेलंगाना की कांग्रेस सरकार मेहरबान, रमजान में ऑफिस से 1 घंटे पहले निकल सकेंगे कर्मचारी, BJP भड़की

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।