Nithin Kamath : भारत की सबसे बड़ी स्टॉक ब्रोकर जिरोधा (Zerodha) ने परिवार से जुड़े पोर्टफोलियो (Family portfolio) की एक बड़ी दिक्कत दूर करने की कोशिश की है। जिरोधा ने कंसोल पर फैमिली पोर्टफोलियो व्यू की पेशकश की है, जो इनवेस्टर को अपने 10 फैमिली मेंबर्स पोर्टफोलियो (Zerodha accounts) को जोड़ने की अनुमति देता है। इसके जरिये आप एक ही अकाउंट से कंसोलिडेटेड पोर्टफोलियो को ट्रैक कर सकते हैं। जिरोधा के कोफाउंडर नितिन कामत (Co-founder Nithin Kamath) ने कहा कि यह पूरी फैमिली के पोर्टफोलियो को देखने में कस्टमर्स की मदद करने की दिशा में पहला कदम है। कामत ने कहा कि इस नई पेशकश के पीछे उनके पिता का संघर्ष है।
कामत के पिता को अक्सर होती थी यह समस्या
कामत ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये कहा, एक बैंक मैनेजर के रूप में उनके पिता ने अपने पूरे कैरियर में विभिन्न एंटिटीज की सेवाएं लेते हुए स्टॉक्स, एमएफ और अपने इंश्योरेंस में निवेश किया। एक ब्रोकरेज फर्म में काम करने और मेरे सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद मैं उनके निवेशों को एक जगह पर लाने में और फिजूल के निवेशों से निकलने में सहायता करने में नाकाम रहा।
उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि कई भारतीयों को यही समस्या होती होगी, जिसका सामना मेरे पिता ने किया था। इसके समाधान के पहले कदम के रूप मे हम जिरोधा अकाउंट्स पर मौजूद फैमिली पोर्टफोलियो को एक जगह लाने में मदद कर रहे हैं।”
एक बयान में जिरोधा ने कहा कि इसके माध्यम से फैमिली मेंबर के खाते को आप सिर्फ देख सकते हैं और नजर रख सकते हैं। नियम किसी को दूसरे के अकाउंट से ऑर्डर देने की अनुमति नहीं देते हैं।
इन स्टेप्स से जोड़ सकेंगे फैमिली अकाउंट्स
स्टेप 1 – वेबसाइट kite.zerodha.com/holdings पर विजिट कीजिए और फैमिली पर क्लिक करें।
स्टेप 2 – आप सीधे कंसोल पर पहुंच जाएंगे। Link a sub-account पर क्लिक करें।
स्टेप 3 – सब-अकाउंट की Kite user ID, PAN और मोबाइल नंबर भरें। फिर Continue पर क्लिक कर दें।
स्टेप 4 – वेरिफिकेशन लिंक के साथ एक एसएमएस सब-अकाउंट होल्डर के मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। सब-अकाउंट होल्डर को एसएमएस में आए वेरिफिकेशन लिंक पर क्लिक करके अनुमति देनी चाहिए, जिससे अनुरोध भेजने वाले को आपका पोर्टफोलियो देखने की अनुमति मिलेगी। वेरिफिकेशन लिंक 2 घंटे के लिए ही वैलिड रहेगा।
अभी सिर्फ देख सकेंगे होल्डिंग्स
वर्तमान में जिरोधा ने फैमिली पोर्टफोलियो व्यू पर बीटा रिलीज ही बनाया है। यानी आप सिर्फ फैमिली लेवल पर होल्डिंग्स देख सकते हैं।
जिरोधा ने कहा, हम फैमिली लेवल पर टैगिंग, गोल्स के लिए सपोर्ट जोड़ने पर काम कर रहे हैं।