Paytm Money का पिघल गया दिल, Pay Later की ब्याज दरों और ब्रोकेरेज चार्ज में चला दी कैंची

Paytm Money Interest Rate: पेटीएम मनी ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने पे लेटर की ब्याज दरों और ब्रोकरेज चार्ज में कटौती का ऐलान किया है। कंपनी ने ब्याज दर को सालाना 14.99 फीसदी की दर से घटाकर 9.75 फीसदी सालना कर दिया है।

अपडेटेड Apr 22, 2025 पर 11:23 AM
Story continues below Advertisement
Paytm Money Interest Rate: ₹1 लाख से ₹25 लाख के बीच के फंडिंग के लिए ब्याज दर 14.99 फीसदी सालाना पर बरकरार रहेगी

वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड की सहायक कंपनी पेटीएम मनी लिमिटेड (Paytm Money Limited) रिसर्च एनालिस्ट बन चुकी है। कंपनी ने हाल ही में अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने सालाना ब्याज दरों और ब्रोकरेज चार्ज में कैंची चला दी है। इससे यूजर्स को बड़ी राहत मिलेगी। अब कंपनी ने सालाना ब्याज दर को 14.99 फीसदी से घटाकर 9.75 फीसदी कर दिया है। यह दर रिटेल निवेशकों और 25 लाख रुपये से अधिक की फंडिंग बुक वाले लोगों पर लागू होती है। एक लाख रुपये से 25 लाख रुपये के बीच की फंडिंग के लिए सालाना ब्याज दर 14.99 फीसदी बरकरार रहेगी।

ये नई दरें हर एक स्लैब और फंडिंग बुक साइज के आधार पर अलग-अलग हैं। 18 मई 2025 से ये दरें लागू होंगी। इधर पेटीएम मनी ने ब्रोकरेज चार्ज में भी बदलाव किया है। इसे 0.1 फीसदी प्रति ट्रेड कर दिया है। यह घटी हुई नई दरें 18 मई 2025 से लागू होंगी।

यूजर्स को मिलेगा फायदा


कंपनी का मकसद है कि इस बदलाव से मार्जिन ट्रेडिंग में अधिक से अधिक लोगों को प्रोत्साहित करना है। ताकि अधिक से अधिक निवेशकों को आकर्षित किया जा सके। इस बीच पेटीएम मनी ने कहा कि इन नई दरों से लागत में कमी आएगी। पारदर्शिता बढ़ेगी। इसके साथ ही निवेशकों तक पहुंच बढ़ेगी। Paytm Money ने पहली बार स्लैब-बेस्ड इंटरेस्ट रेट सिस्टम लागू किया है। जिसमें ब्याज दर निवेशक के फंडिंग बुक साइज पर आधारित होगी। पेटीएम के मुताबिक, नई स्कीम में MTF का मकसद मार्जिन ट्रेडिंग को आसान और सस्ता बनाना है। इसके साथ ही निवेशकों को कम लागत में अधिक ट्रेडिंग पावर मिलेगी।

कंपनी के मुताबिक, इससे प्लेटफॉर्म की लॉन्ग टर्म स्टेबिलिटी भी सुनिश्चित होगी। कंपनी ने यह बदलाव ऐसे समय किया है जब मार्जिन बेस्ड प्रोडक्ट्स में रुचि बढ़ रही है। इसमें निवेशक कॉस्ट कंट्रोल और पारदर्शिता चाहते हैं।

FD Rates: सीनियर सिटीजन को एफडी पर मिलेगा 7.95% का ब्याज, चेक करें बैंकों की लिस्ट

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 22, 2025 11:20 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।