FD Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी है। जहां देश के ज्यादातर बैंक एफडी पर इंटरेस्ट घटा रहे हैं, वहीं कुछ बैंक 7.95 फीसदी का इंटरेस्ट दे रहे हैं। देश के कई प्रमुख बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में बदलाव करते हुए निवेशकों को बेहतर रिटर्न देने का ऐलान किया है। 16 अप्रैल 2025 से लागू नई दरों के अनुसार सीनियर सिटीजन को अब एफडी पर अधिकतम 7.95% तक ब्याज मिल सकता है। AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपनी एफडी दरों को रिवाइज किया है।
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक की एफडी दरें: AU स्मॉल फाइनेंस बैंक ने सामान्य नागरिकों के लिए 3.75% से 7.75% और सीनियर सिटीजन के लिए 4.25% से 8.25% तक की ब्याज दरें लागू की हैं। सबसे अधिक ब्याज दर 18 महीने की एफडी पर दी जा रही है — सामान्य निवेशकों को 7.75% और सीनियर सिटीजन को 8.25%। 1 साल से 15 महीने की एफडी पर सीनियर सिटीजन को 8.10% ब्याज मिल रहा है, जो इस बैंक को आकर्षक विकल्प बनाता है।
IDFC फर्स्ट बैंक की एफडी दरें: IDFC फर्स्ट बैंक ने भी अपनी एफडी दरों में बदलाव करते हुए 7.50% तक ब्याज देना शुरू किया है। यह दर सामान्य नागरिकों के लिए 400 से 500 दिन की अवधि पर लागू होती है। वहीं, सीनियर सिटीजन को इसी अवधि के लिए 8% का ब्याज मिल रहा है। छोटे पीरियड की एफडी पर बैंक 3% से 6.5% तक का रिटर्न दे रहा है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की एफडी दरें: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 7.45% की अधिकतम ब्याज दर के साथ नई दरें लागू की हैं, जो 366 दिनों की विशेष एफडी पर लागू होती है। सीनियर सिटीजन को इसी योजना पर 7.95% तक ब्याज मिल सकता है। आम नागरिकों को 2.75% से लेकर 7.45% तक और सीनियर सिटीजन को 3.25% से 7.95% तक का रिटर्न दिया जा रहा है। ब्याज दरों में आई इस बढ़ोतरी से निवेशकों खासतौर पर सीनियर सिटीजन को बड़ा फायदा मिल सकता है। मौजूदा वित्तीय माहौल में जहां इक्विटी बाजारों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है, वहीं एफडी एक सुरक्षित और स्थिर निवेश विकल्प के रूप में उभर रही है।