देश के 5 राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव अगले हफ्ते में खत्म होने वाले हैं, जिसके बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिल सकता है। जेपी मॉर्गन (JP Morgan) की रिपोर्ट के मुताबिक ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल पर और डीजल पर 9 रुपये प्रति लीटर तक कीमत बढ़ा सकती है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल पहुंच चुकी है जिसका असर घरेलू बाजार पर भी नजर आएगा।