Get App

9 रुपये प्रति लीटर बढ़ेगी पेट्रोल और डीजल की कीमत, चुनावों के बाद होगा इजाफा?

देश के 5 राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव अगले हफ्ते में खत्म होने वाले हैं, जिसके बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 03, 2022 पर 8:29 AM
9 रुपये प्रति लीटर बढ़ेगी पेट्रोल और डीजल की कीमत, चुनावों के बाद होगा इजाफा?
9 रुपये प्रति लीटर बढ़ेगी पेट्रोल और डीजल की कीमत, चुनावों के बाद होगा इजाफा?

देश के 5 राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव अगले हफ्ते में खत्म होने वाले हैं, जिसके बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिल सकता है।  जेपी मॉर्गन (JP Morgan) की रिपोर्ट के मुताबिक ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल पर और डीजल पर 9 रुपये प्रति लीटर तक कीमत बढ़ा सकती है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल पहुंच चुकी है जिसका असर घरेलू बाजार पर भी नजर आएगा।

नवंबर से नहीं बढ़ी पेट्रोल और डीजल की कीमत

अभी पेट्रोल पंप पर मिलने वाले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में नवंबर से कोई बदलाव नहीं किया गया है। हमारा अनुमान है कि स्पॉट ब्रेंट (105/बीबीएल डॉलर) और डीजल की कीमतों पर तेल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) को 5.7 रुपये प्रति लीटर और सामान्य मार्जिन पर 2.5 रुपये प्रति लीटर का नुकसान हो रहा है। हम निवेशकों को सावधान करेंगे कि कच्चे तेल, डीजल और विदेशी मुद्रा में उतार-चढ़ाव को देखते हुए, ये संख्या बदल सकती है। अब रेट्स में रोजाना बदलाव नजर आएगा।

कच्चे तेल की बढ़ रही है कीमत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें