स्मार्टफोन के इस युग में जिंदगी भी स्मार्ट हो गई है। स्मार्टफोन के प्रति लोगों की दीवानगी बढ़ती जा रही है। इस फोन के जरिए सारे काम हो जाते हैं। फोन की बढ़ती व्यस्तता की वजह से इसे चार्ज करना भी बहुत जरूरी है। अगर यह चार्ज नहीं हुआ तो आपका स्मार्ट फोन सिर्फ एक डिब्बा बनकर रह जाएगा। ऐसे में बहुत से लोगों को नहीं पता है कि स्मार्ट फोन को कैसे चार्ज करना चाहिए? अगर आप सही तरीके से फोन की बैटरी को चार्ज करते हैं तो इससे बैटरी की लाइफ बढ़ जाती है। इसके लिए आपको 80-20 रूल को हमेशा याद रखना होगा।