Business Idea: सिर्फ 15 हजार लगाकर शुरू करें बिजनेस, होगी लाखों की कमाई

Business Idea: नौकरी की भागदौड़ से परेशान लोग आजकल खुद का बिज़नेस शुरू करने का सपना देख रहे हैं। दिक्कत यही है कि कौन-सा काम कम खर्च में शुरू हो और चले भी। अगर आप भी इसी उलझन में हैं, तो अचार का बिजनेस आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है

अपडेटेड Sep 08, 2025 पर 8:36 AM
Story continues below Advertisement
Business Idea: आधा किलो का जार बाजार में ₹80–₹100 तक बिक जाता है

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में नौकरी करने वाले ज्यादातर लोग तनाव और असंतोष से जूझते नजर आते हैं। ऐसे में कई लोग अपनी रोजमर्रा की दौड़-भाग छोड़कर खुद का बिजनेस शुरू करने का सपना देखते हैं। लेकिन असली मुश्किल तब आती है जब ये सोचने की बारी आती है कि आखिर कौन-सा काम ऐसा होगा जो कम खर्च में शुरू किया जा सके और साथ ही लंबे समय तक चले भी। अक्सर यही दुविधा लोगों को कदम पीछे खींचने पर मजबूर कर देती है। अगर आपके मन में भी यही सवाल है, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है।

आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताएंगे, जिसे आप बेहद कम लागत से घर बैठे शुरू कर सकते हैं। ये आइडिया न सिर्फ सरल है, बल्कि इसमें कमाई की संभावना भी काफी अधिक है और ये धीरे-धीरे बड़े स्तर तक ले जाया जा सकता है।

क्यों है अचार का बिजनेस फायदेमंद?


अचार हर भारतीय थाली का अहम हिस्सा है। चाहे आम का अचार हो, नींबू का या मिर्च का हर खाने का स्वाद दोगुना कर देता है। इसकी मांग हर सीजन और हर घर में बनी रहती है। यही वजह है कि इसे कम लागत और आसान सेटअप के साथ शुरू किया जा सकता है।

घर से ही कर सकते हैं शुरुआत

इस बिजनेस की सबसे खास बात ये है कि इसे घर के छोटे-से हिस्से, जैसे बालकनी, छत या स्टोर रूम में भी शुरू किया जा सकता है। इसके लिए महंगे शोरूम या बड़ी फैक्ट्री की जरूरत नहीं है।

कितनी लागत लगेगी?

अगर आप छोटे स्तर से शुरुआत करना चाहते हैं तो लगभग ₹10,000–₹15,000 में काम शुरू हो सकता है। इसमें शामिल होंगे:

कच्चा माल (आम, नींबू, मिर्च आदि)

मसाले और तेल

कांच के जार

पैकेजिंग का सामान

बर्तन और अन्य जरूरी चीजें

मुनाफे की संभावनाएं

बिजनेस एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप ₹10,000 निवेश करते हैं तो हर महीने ₹3,000–₹7,000 तक का शुद्ध मुनाफा मिल सकता है। वहीं ₹15,000 निवेश करने पर मुनाफा बढ़कर ₹7,000–₹13,000 तक हो जाता है। जैसे-जैसे ग्राहक और आपका ब्रांड नाम बढ़ेगा, यही कमाई ₹20,000–₹40,000 प्रतिमाह तक पहुंच सकती है।

एक जार पर कितना मुनाफा?

मान लीजिए आप आम का अचार बनाते हैं। आधा किलो का जार बाजार में ₹80–₹100 तक बिक जाता है, जबकि इसकी लागत केवल ₹35–₹45 पड़ती है। यानी आपको एक जार पर लगभग 40–60% तक का सीधा मुनाफा हो सकता है।

मार्केटिंग का है बड़ा रोल

सिर्फ़ अचार बनाना ही काफी नहीं है, उसकी सही मार्केटिंग भी जरूरी है।

शुरुआत में आप स्थानीय दुकानदारों से संपर्क करें।

पड़ोसियों और दोस्तों को सैंपल देकर फीडबैक लें।

आज के समय में सोशल मीडिया सबसे बड़ा हथियार है। वॉट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपना पेज बनाकर ग्राहकों तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

ये बिजनेस धीरे-धीरे पकड़ बनाता है। पहले 2-3 महीनों में कमाई कम रहेगी, लेकिन जैसे-जैसे नेटवर्क और डिमांड बढ़ेगी, आपकी कमाई ₹15,000–₹30,000 प्रतिमाह तक हो सकती है। यानी सालभर में आप लगभग ₹1.2–3 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।

ITR Filing: 15 सितंबर के बाद भी डेडलाइन बढ़ाएगा टैक्स विभाग? जानिए क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 08, 2025 8:36 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।