PM-KISAN 14th Installment: पीएम नरेंद्र मोदी ने 27 जुलाई गुरुवार को पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त किसानों के खातों में भेज दिया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM-KISAN) के तहत देश के 8.5 करोड़ योग्य किसानों के खातों में 17,000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र भी सौंपा है। इसके अलावा सरकारी एग्रीगेटर ऐप पर 1600 FPOs को भी शामिल किया गया है। अभी तक नरेंद्र मोदी सरकार पीएम किसान स्कीम के बेनिफिशियरी किसानों को कुल 2.50 लाख करोड़ रुपए ट्रांसफर कर चुकी है।
बता दें कि इसके पहले किसानों को 13वी किश्त का फायदा फरवरी 2023 में मिला था। इसके 5 महीने बाद किसानों के अकाउंट में 14वीं किश्त जारी की गई है। वहीं 12 वीं किश्त अक्टूबर 2022 में जारी की गई थी। जबकि 11 वीं किश्त का फायदा किसानों को मई 2022 में मिला था।
पीएम किसान योजना में किसानों को मिलते हैं हर साल 6000 रुपये
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। किसानों को ये पैसे किश्तों में जारी किए जाते हैं। हर किश्त में किसानों के अकाउंट में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। हर 4 महीने में किसानों को एक किश्त जारी की जाती है। इस योजना की शुरुआत फरवरी 2019 में की गई थी। इस योजना का फायदा उठाने के लिए किसानों को भूलेखों का सत्यापन कराना जरूरी है। इसके साथ ही e-KYC भी कराना जरूरी है। जिन किसानों ने अब तक e-KYC नहीं कराई है। उन्हें 14वीं किश्त का फायदा मिलना मुश्किल है।
पीएम किसान योजना में ऐसे करें स्टेटस की जांच
सबसे पहले आपको आधिकारिक पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाना है। इसके बाद यहां पर दिए हुए फॉर्मर कॉर्नर पर क्लिक करें। फिर बेनेफिशियरी स्टेटस पर भी क्लिक कर दें। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। इस नए पेज पर आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर और 10 अंकों के मोबाइल नंबर को दर्ज करना है। फिर आपको अपना स्टेटस नजर आ जाएगा।
इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल
सरकार ने किसानों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगर आपने अप्लाई किया है। उसका स्टेटस जानने के लिए आप 155261 पर कॉल कर सकते हैं। इस पर सभी तरह की जानकारी हासिल कर सकते हैं।