PM Kisan लाभार्थियों के लिए जरूरी खबर, eKYC लिंक हुआ फिर से एक्टिवेट- 11वीं किस्त पाने के लए तुरंत निपटा लें यह काम

अगर आप पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की अगली किस्त बिना किसी परेशानी के लेना चाहते हैं तो तुरंत अपना ईकेवाईसी (eKYC) पूरी कर लें

अपडेटेड Feb 11, 2022 पर 9:10 AM
Story continues below Advertisement
PM Kisan लाभार्थियों के लिए जरूरी खबर, eKYC लिंक हुआ फिर से एक्टिवेट- 11वीं किस्त पाने के लए तुरंत निपटा लें यह काम

PM Kisan Samman Nidhi: अगर आप पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की अगली किस्त बिना किसी परेशानी के लेना चाहते हैं तो तुरंत अपना ईकेवाईसी (eKYC) पूरी कर लें। ईकेवाईसी जानकारी दिये बिना, 11वीं किस्त आपके बैंक खाते में नहीं आ सकती है। आपको याद होना चाहिए की बीते साल सरकार ने सभी किसानों के लिए ईकेवाईसी अनिवार्य कर दी थी। लेकिन कुछ कारणों से eKYC को रोक दिया गया था लेकिन अब इसे आधिकारिक वेबसाइट पर फिर से एक्टिव कर दिया गया है। अब किसान अपनी पूरी जानकारी अपडेट कर सकते हैं।

पीएम किसान लाभार्थी के लिए ईकेवाईसी अनिवार्य

पिछले साल मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत सभी किसानों के लिए ईकेवाईसी अनिवार्य कर दी थी। आधिकारिक वेबसाइट कहती है कि आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण के लिए किसान कॉर्नर पर ईकेवाईसी विकल्प पर क्लिक करें। जबकि, बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए, निकटतम सीएससी केंद्रों में जाना होगा।


यह काम आप घर बैठे पीएम किसान मोबाइल एप या लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से ऑनलाइन कर सकते हैं।

जानें ऑनलाइन कैसे कर सकते हैं e-KYC

इसके लिए सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं।

दाएं हाथ पर आपको इस तरह के टैब्स मिलेंगे। सबसे ऊपर eKYC लिखा मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

अब आप अपना आधार नंबर और इमेज कोड डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें

इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी डालें

अगर सबकुछ ठीक रहा तो eKYC पूरी हो जाएगी वरना Invalid लिखा आएगा।

अगर Invalid लिखा हुआ आया तो आपकी 10वीं किश्त लटक सकती है।

अब आपको आधार सेवा केंद्र जाना होगा और इसे ठीक कराना होगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 11, 2022 9:10 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।