PM Kisan Samman Nidhi : केंद्र सरकार और राज्य सरकार अपने-अपने स्तर पर कई तरह की योजनाओं के जरिए किसानों की मदद करती है। यदि आप सरकार की किसी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको यह पता करना होगा कि आप उस योजना के पात्र हैं या नहीं। क्योंकि सरकार अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग योजनाएं लाती हैं। सरकार किसानों के लिए अक्सर योजनाएं लाती रहती है। एक ऐसी योजना है जो विशेष रूप से किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलायी जाती है, जिसका नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है।
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत, लाभार्थियों को साल भर में 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। किसानों के खातों में ये पैसा हर 4 महीने में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में आते हैं। बता दें कि ये योजना जब से शुरु की गई है, तब से इसकी 18 किस्तें जारी हो चुकी हैं। वहीं अब लोगों को इस योजना की अगली किस्त यानी 19वीं किश्त का इंतजार है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ किसान ऐसे भी हो सकते हैं जिनकी किश्त अटक सकती है? आइए जानते हैं कि ऐसे कौन से किसान हो सकते हैं, जिनकी किस्त इस बार नहीं आ सकती है।
कौन से किसान रह जाएंगे वंचित