PM Kisan Samman Nidhi: इन किसानों के खाते में नहीं आएगी 19वीं किश्त की राशि! जानें वजह

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त का इंतजार किसानों को काफी समय से हैं। बता दें कि इस योजना की 19वीं किस्त जल्द ही किसानों के खाते में आने वाली है। कुछ किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि से वंचित हो सकते हैं

अपडेटेड Jan 10, 2025 पर 11:08 AM
Story continues below Advertisement
PM Kisan Samman Nidhi: लोगों को इस योजना की अगली किस्त यानी 19वीं किस्त का इंतजार है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ किसान ऐसे भी हो सकते हैं जिनकी किस्त अटक सकती है?

PM Kisan Samman Nidhi : केंद्र सरकार और राज्य सरकार अपने-अपने स्तर पर कई तरह की योजनाओं के जरिए किसानों की मदद करती है। यदि आप सरकार की किसी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको यह पता करना होगा कि आप उस योजना के पात्र हैं या नहीं। क्योंकि सरकार अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग योजनाएं लाती हैं। सरकार किसानों के लिए अक्सर योजनाएं लाती रहती है। एक ऐसी योजना है जो विशेष रूप से किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलायी जाती है, जिसका नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है।

आने वाली है 19वीं किश्त

बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत, लाभार्थियों को साल भर में 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। किसानों के खातों में ये पैसा हर 4 महीने में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में आते हैं। बता दें कि ये योजना जब से शुरु की गई है, तब से इसकी 18 किस्तें जारी हो चुकी हैं। वहीं अब लोगों को इस योजना की अगली किस्त यानी 19वीं किश्त का इंतजार है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ किसान ऐसे भी हो सकते हैं जिनकी किश्त अटक सकती है? आइए जानते हैं कि ऐसे कौन से किसान हो सकते हैं, जिनकी किस्त इस बार नहीं आ सकती है।


कौन से किसान रह जाएंगे वंचित

  1. बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में मिलने वाली राशि के लिए अगर आप सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइनों का पालन नहीं करते हैं, तो अगली किश्त से वंचित रह सकते हैं। इस योजना से जुड़े किसान यदि ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं करते हैं, तो उन्हें किश्त का लाभ नहीं मिलेगा। इस नियम के तहत, किश्त पाने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है। अगर आपने अबतक ई-केवाईसी नहीं कराया है तो इसके लिए आप पीएम किसान के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ओटीपी के माध्यम से यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
  2. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वो किसान भी वंचित रह सकते हैं, जिन किसानों के जमीनों के रिकॉर्ड्स का वेरिफिकेशन अभी तक नहीं हुआ है। ऐसे किसान भी आगामी पीएम किसान योजना की किस्तों से वंचित हो सकते हैं।
  3. इसके अलावा, अगर आपने फॉर्म में कोई गलती की है, जैसे कि बैंक खाता संख्या गलत भर दी हो, तो आपकी किश्त अटक सकती है। इसलिए, सुनिश्चित करें कि सभी जानकारी सही और पूरी हो।

Business Idea: इस सब्जी की खेती से फौरन बन जाएंगे लखपति, 100 रुपये में मिलता है एक गुच्छा

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 10, 2025 10:54 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।