PM Kisan Yojana: देश के किसानों को खेती करने में कोई दिक्कत न हो। वो खेती का सामान आसानी से खरीद सकें। इसके लिए राज्य सरकारों से लेकर केंद्र सरकार तक अपने-अपने स्तर पर कई योजनाएं चलाती है। ऐसे ही केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि चलाई जा रही है। इस योजना के तहत करोड़ों किसानों को फायदा हो रहा है। इस योजना के 13 किश्तों में किसानों को फायदा मिल चुका है। देश के करोड़ों किसान 14 वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस महीने के आखिरी तक 14वीं किश्त जारी की जा सकती है।
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। किसानों को ये पैसे साल भर में तीन किश्तों में दिए जाते हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये मिलते हैं। हर 4 महीने में एक किश्त जारी की जाती है।
PM Kisan Yojana: 14वीं किश्त में क्यों हो रही है देरी
देश भर के अधिकतर राज्यों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर भूलेखों का सत्यापन किया जा रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अवैध तरीके से योजना का फायदा उठाते हुए पाए गए हैं। इन लोगों का नाम लाभार्थी लिस्ट से हटाया जा रहा है। इस प्रकिया में वक्त लग रहा है। माना जा रहा है कि इसी के चलते 14वीं किश्त में देरी हो रही है। वहीं बहुत से किसानों ने भी तक e-KYC नहीं कराया है। 14वीं किश्त के लिए e-KYC बेहद जरूरी है। जिन लोगों ने e-KYC नहीं कराया है। उनकी 14किश्त अटक सकती है।
पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर विजिट करें।
होम स्क्रीन पर 'E-kyc' ऑप्शन पर क्लिक करें।
अपना आधार नंबर और Captcha कोड डालें। फिर 'सर्च' पर क्लिक करें।
अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें। आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP मिलेगा।
'गेट ओटीपी' पर क्लिक करें।
OTP दर्ज करें और एंटर दबाएं।
पीएम किसान योजना eKYC प्रक्रिया अब पूरी हो गई।
CSC पर भी करा सकते हैं केवाईसी
किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर भी जाकर बायोमेट्रिक तरीके से पीएम किसान eKYC करा सकते हैं। आधार कार्ड और रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत भी कॉमन सर्विस सेंटर पर इस काम के लिए पड़ती है। कॉमन सर्विस सेंटर पर eKYC के लिए 17 रुपये फीस (PM Kisan E-KYC Fee) लगती है। इनके अलावा CSC ऑपरेटर भी 10 रुपये से लेकर 20 रुपये तक सर्विस चार्ज लेते हैं।