PM Kisan Yojana: यह जरूरी नहीं कि सभी किसानों को मिलेंगे 2000 रुपये, योजना में हुए कई अहम बदलाव

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किश्त जुलाई महीने में जारी होने की संभावना जताई जा रही है। 14वीं किश्त से पहले इस योजना में कई बदलाव किए गए हैं। अगर आपने अभी तक e-KYC नहीं कराई है और भू-सत्यापन पूरा नहीं हुआ है तो 14वीं किश्त का फायदा नहीं मिलेगा। 13वीं किश्त 27 फरवरी 2023 को जारी हुई थी

अपडेटेड Jul 02, 2023 पर 4:18 PM
Story continues below Advertisement
PM Kisan Yojana: सरकार फर्जी किसानों के प्रति सख्त रवैया अपना रही है

PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देश करोड़ों किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाती है। पीएम किसान के तहत अब किसानों को 13 किश्तों में फायदा मिल चुका है। देश के करोड़ों किसान 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार 14वीं किश्त जुलाई महीने में जारी कर सकती है। 13वीं किश्त का फायदा किसानों को 27 फरवरी को मिला था। जिन किसानों ने अभी तक e-KYC नहीं कराई है औ भू सत्यापन भी नहीं कराया है। उनक 14वीं किश्त अटक सकती है। लिहाजा सबसे पहले ये दोनों काम करा लें। इधर सरकार फर्जी किसानों के प्रति भी सख्त रवैया अपना रही है।

बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार देश के पात्र किसानों को साल में 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है। यह आर्थिक मदद 2000 रुपये की 3 किश्तों के रूप में दी जाती है। हर एक किश्त 4 महीने में जारी की जाती है।

इन किसानों को नहीं मिलते 2000 रुपये


अगर कोई किसान किसी दूसरे किसान से जमीन लेकर किराए पर खेती करते हैं। तब ऐसी स्थिति में उसे भी योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। पीएम किसान में लैंड की ओनरशिप जरूरी है। वहीं अगर कोई किसान या परिवार में कोई संवैधानिक पद पर है तो उसे लाभ नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, आर्किटेक्ट्स और वकील जैसे प्रोफेशनल्स को भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। भले ही वो किसानी भी करते हों। इसके साथ ही 10,000 रुपये से अधिक की मासिक पेंशन पाने वाले रिटायर्ट कर्मचारियों को भी इसका फायदा नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, आर्किटेक्ट्स और वकील जैसे प्रोफेशनल्स को भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। भले ही वो किसानी भी करते हों। इसके साथ ही 10,000 रुपये से अधिक की मासिक पेंशन पाने वाले रिटायर्ट कर्मचारियों को भी इसका फायदा नहीं मिलेगा।

PM Kisan Yojana: यह गलती कर दी तो नहीं मिलेगा 14वीं किश्त का फायदा, फटाफट करें ठीक

योजना में हुए अहम बदलाव

वहीं फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकार ने एक स्पेशनल ऐप पीएम-किसान मोबाइल ऐप (PM Kisan Mobile App) लॉन्च किया है। यह ऐप पूरी तरह से फेस ऑथेंटिकेशन फीचर से लैस है। यह ऐप पहले किसानों के चेहरे को वेरिफाई करेगा। इसके बाद किसानों को योजना का फायदा मिलेगा। किसान इस ऐप के जरिए चेहरा स्कान करके अपनी e-KYC प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इससे वन टाइम पासवर्ड या फिंगरप्रिंट का झंझट खत्म हो जाएगा।

नहीं किए ये 2 काम तो अटक जाएगा पैसा

पीएम किसान योजना की किस्त का फायदा उठाने के लिए 2 काम काफी जरूरी हैं। पहला- लाभार्थी किसान की पीएम किसान ई-केवाईसी (PM Kisan e-KYC) कराना जरूरी है। दूसरा- योजना से जुड़े लाभार्थियों का भू-सत्यापन भी बहुत जरूरी है। अगर ये दोनों चीजें पूरी नहीं हैं, तो आपकी पीएम किसान कि किस्त अटक जाएगी।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Jul 02, 2023 4:15 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।