देश के करोड़ों किसानों का लंबा इंतजार खत्म होने के समय आ गया है। कुछ ही देर बाद करोड़ों किसानों के अकाउंट में केंद्र सरकार की ओर से पैसे भेजे जाएंगे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किश्त जारी करेंगे। देश के 9.8 करोड़ पात्र किसानों के बैंक खातों में करीब 22,000 करोड़ रुपये डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) योजना के तहत जमा किए जाएंगे। बता दें कि पीएम किसान योजना की 18वीं किश्त अक्टूबर 2025 में जारी की गई थी। तब 9.4 करोड़ किसानों को करीब 20,000 करोड़ रुपये मिले थे।
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। किसानों के ये पैसे 3 किश्तों में दिए जाते हैं। हर एक किश्त 2,000 रुपये की होती है। आमतौर पर पीएम किसान सम्मान निधि की पीएम पहली किश्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किश्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किश्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है।
इन किसानों को मिलेंगे पैसे
पीएम किसान योजना का फायदा उठाने के लिए किसानों को ई-केवाई सी कराना बेहद जरूरी है। अगर नहीं कराया है तो किश्त का लाभ नहीं मिलेगा। ई-केवाईसी के काम को अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से या फिर योजना की आधिकारिक वेबसाइट से करवा सकते हैं। ई-केवाईसी के अलावा किसानों को भू-सत्यापन का काम करवाना भी जरूरी है। इसमें किसानों की जमीन का वेरिफिकेशन होता है। इसलिए अगर आपने ये काम नहीं करवाया है तो आपकी किश्त अटक सकती है। वहीं किश्त का फायदा उठाने के लिए बैंक खाते से आधार कार्ड का लिंक होना भी जरूरी है। इसके अलावा बैंक खाते में डीबीटी का ऑप्शन भी ऑन होना चाहिए। अगर आपने ये सभी काम करवा रखे हैं तो आपको 19वीं किश्त के 2000 रुपये मिल सकते हैं।
पीएम किसान की आधाकारिक वेबसाइट की मदद से किसान घर बैठे स्मार्टफोन से यह काम कर सकते हैं। इसके लिए पीएम किसान की वेबसाइट http://pmkisan.gov.in पर जाना होगा। यहां फार्मर कॉर्नर लिखा नजर आएगा। इसके नीचे ई-केवाई का विकल्प दिखेगा। इस पर क्लिक करना होगा। फिर अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद पीएम किसान खाते से जुड़े रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा। इस ओटीपी को निर्धारित जगह पर भरते ही आपकी केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
इन किसानों को नहीं मिलते पैसे
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के मुताबिक, पति-पत्नि दोनों पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ (PM Kisan Benefits) नहीं उठा सकते हैं। इसके अलावा किसान परिवार में कोई टैक्स देता है तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। यानी पति या पत्नी में से कोई पिछले साल इनकम टैक्स भरा है तो उन्हें इस योजाना का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं अगर कोई किसान किसी दूसरे किसान से जमीन लेकर किराए पर खेती करते हैं। तब ऐसी स्थिति में उसे भी योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। पीएम किसान में लैंड की ओनरशिप जरूरी है। वहीं अगर कोई किसान या परिवार में कोई संवैधानिक पद पर है तो उसे लाभ नहीं मिलेगा।
इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल
सरकार ने किसानों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगर आपने अप्लाई किया है। उसका स्टेटस जानने के लिए आप 155261 पर कॉल कर सकते हैं। इस पर सभी तरह की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
ऐसे करें अपने स्टेटस की जांच
सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
होमपेज के दाईं ओर किसान कॉर्नर विकल्प पर क्लिक करें।
बेनेफिशरी स्टेटस पर क्लिक करना होगा।
नया पेज खोलने के लिए रजिस्ट्रेश नंबर या मोबाइल नंबर का विकल्प चुनें।
कैप्चा कोड दर्ज करें। जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करें।
इसके बाद आपका स्टेटस पता लग जाएगा।