PM Kisan: अभी तक नहीं आई 10वीं किस्त तो न हों परेशान, इस तारीख तक पात्र किसानों के बैंक खाते में आ जाएगी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में 10वीं किस्त 2000 रुपये 1 जनवरी को ट्रांसफर कर दी है

अपडेटेड Jan 10, 2022 पर 6:46 PM
Story continues below Advertisement
PM Kisan: अभी तक नहीं आई 10वीं किस्त तो न हों परेशान, इस तारीख तक पात्र किसानों के बैंक खाते में आ जाएगी

PM Kisan: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में 10वीं किस्त 2000 रुपये 1 जनवरी को ट्रांसफर कर दी है। अभी भी कई सारे किसान ऐसे हैं जिन्हें 10वीं किश्त ट्रांसफर नहीं हुई है। ऐसे किसान इस बात को लेकर परेशान हैं कि उनके खाते में किश्त क्यूं नहीं आई है। आप परेशान न हों क्योंकि दिसंबर-मार्च की किस्त अभी 31 मार्च तक रह गए किसानों के खातों में आती रहेगी।

पीएम किसान पोर्टल पर दिए आंकड़ों के मुताबिक 12.44 करोड़ से अधिक किसान रजिस्टर्ड हैं और 9 जनवरी तक 10,51,95,002 किसानों के खातों में रकम पहुंच चुकी है। अपनी समस्या का समाधान करने के लिए आप इन मोबाइल नबंर और हेल्पलाइन नंबर पर फोन भी कर सकते हैं।

10 करोड़ किसानों को ट्रांसफर किया पैसा


मोदी सरकार ने देश भर के 10.09 करोड़ से ज्यादा किसानों को 20,900 रुपये से ज्यादा की धनराशि ट्रांसफर की है। अगर आपके खाते में अभी तक पैसा नहीं आया तो आप इन नंबरों पर शिकायत कर सकते हैं।

रजिस्टर्ड किसान इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत

कई लोगों के नाम पिछली लिस्ट में था, लेकिन नई लिस्ट में नहीं है। पिछली बार पैसा आया लेकिन इस बार नहीं आया, तो इसकी शिकायत आप पीएम किसान सम्मान के हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं।

मंत्रालय से ऐसे करें संपर्क

पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266

पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261

पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401

पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606

पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109

ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in

ये है स्कीम के फायदे

पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) स्कीम के तहत लाभार्थी किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है, जो 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में दी जाती है। यह धनराशि सीधे बेनीफिशियरीज के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है। अगर आपके खाते में अभी तक पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ है तो सबसे पहले अपना स्टेटस और बैंक खाता चेक करें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 10, 2022 6:46 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।