New GST Slab: GST काउंसिल ने जीएसटी की दरों में बड़ा बदलाव किया है, जिससे आम आदमी से लेकर हाई-इनकम ग्रुप तक सबकी जेब में ज्यादा पैसा बचेगा। इस नए बदलाव के तहत ग्रॉसरी, बीमा, कार और यहां तक कि योग क्लास जैसी कई चीजें सस्ती हो जाएंगी। नया बदलाव आपके खर्च करने के तरीके को बदले बिना ही बचत बढ़ा देगा। आइए आपको बताते हैं कहा कितनी होगी बचत।
आम आदमी की जेब पर सबसे ज्यादा असर
नए बदलाव का सबसे ज्यादा लाभ आम आदमी को होगा। उदाहरण के लिए, ₹80,000 के मासिक बजट वाला एक परिवार अपनी खपत को बदले बिना हर महीने करीब ₹2,640 की बचत कर पाएगा। यह बचत मुख्य रूप से रोजमर्रा की जरूरतों जैसे खाने-पीने और ग्रॉसरी के सामान पर GST की दर 12% से घटकर 5% होने के कारण होगी। इसके अलावा, जिम की मेंबरशिप, सैलून और स्वास्थ्य व जीवन बीमा पर भी GST कम हुआ है।
हालांकि, ₹3 लाख के मासिक बजट वाले परिवार को ₹5,916 और ₹10 लाख वाले परिवार को ₹14,800 की बचत होगी, लेकिन प्रतिशत के मामले में यह आम आदमी से कम होगा। एक बात का ध्यान रखना होगा कि ₹2,500 से ज्यादा के महंगे कपड़े और जूते महंगे होंगे, क्योंकि उन पर 18% GST लगेगा।
ऑटो और रियल एस्टेट सेक्टर को बड़ा फायदा
इस बदलाव से ऑटो सेक्टर को भी बड़ा फायदा मिलेगा। 1200cc तक की छोटी पेट्रोल या CNG कारों पर GST 18% कर दिया गया है। इसका मतलब है कि ₹6 लाख की कार अब ₹5.48 लाख में मिलेगी, जिससे ₹52,000 की सीधी बचत होगी। यहां तक कि मिड-सेगमेंट और लग्जरी कारों की कीमतों में भी गिरावट आएगी। रियल एस्टेट सेक्टर में भी सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है। निर्माण में एक बड़ी लागत वाले सीमेंट पर GST कम हुआ है, जिससे हाउसिंग की लागत पर 3.6% का नेट प्रभाव पड़ेगा। इसके साथ ही, रेपो रेट में 1% की गिरावट से होम लोन की दरें भी कम हुई हैं, जिससे ₹50 लाख के लोन पर हर महीने लगभग ₹35 प्रति लाख की बचत होगी।