Credit Cards

PM Kisan Yojana: क्या पति-पत्नी दोनों को मिलते हैं 6000 रुपये, जानिए स्कीम से जुड़ी जरूरी बातें

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं। पीएम किसान योजना को लेकर कई तरह की चर्चाएं चलती रहती हैं. लोग सवाल पूछते हैं कि क्या पति और पत्नी, दोनों ही इस योजना का साथ में फायदा ले सकते हैं या नही। ऐसे तमाम तरह के लोग सवाल पूछते रहते है। जानिए हर सवाल का जवाब

अपडेटेड May 23, 2023 पर 4:38 PM
Story continues below Advertisement
PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर किश्त में 2,000 रुपये मिलते हैं

PM Kisan Yojana: देश के किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से कई तरह योजानाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं में से एक पीएम किसान सम्मान निधि है। यह केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत अब तक किसानों को 13 किश्तों में फायदा मिल चुका है। देश के करोड़ों किसान 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस स्कीम के जरिए सरकार हर लाभार्थी किसान के खाते में 6,000 रुपये सालाना ट्रांसफर करती है। इस बीच बहुत से लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या इस योजना का फायदा पति-पत्नी दोनों मिलता है?

बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत किसानों के तीन किश्तों में पैसे मुहैया कराए जाते हैं। हर 4 महीने मे एक किश्त जारी की जाती है। हर एक किश्त में 2,000 रुपये दिए जाते हैं।

क्या पति-पत्नी दोनों को मिलता है फायदा?


कई बार लाभार्थियों के मन में यह सवाल रहता है कि क्या पति और पत्नी दोनों ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। क्या दोनों को हर साल 6000 – 6000 रुपये की राशि मिल सकती है? केंद्र सरकार ने इस मामले पर साफ शब्दों में कहा है कि पीएम किसान योजना का फायदा किसी एक व्यक्ति को नहीं बल्की पूरे परिवार को मिलता है। ऐसे में पति और पत्नी दोनों ही इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं। अगर कोई दोनों ही इस योजना के लिए अप्लाई करते हैं तो किसी एक को ही फायदा मिलेगा। अगर आप दोनों ही इस योजना का फायदा उठा रहे हैं तो सरकार की ओर से दी गई राशि को वापस करना होगा।

PM Kisan Yojana: क्या दूसरों के खेत में खेती करने से मिलेगी पीएम किसान की किश्त, जानिए क्या है नियम

14वीं किश्त से पहले करें यह काम

इस योजना का फायदा लेने के लिए किसानों का ई-केवाईसी कराना बहुत जरूरी है। इस प्रकिया को पूरा करने के लिए पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा किसानों को अपने भूलेखों का सत्यापन कराना भी जरूरी है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी अगली किश्त न रूके तो पीएम किसान योजना के समय दिए गए बैंक अकाउंट और आधार नंबर को चेक कर लें। अगर गलती हो तो उसे फौरन ठीक करें।

यहां करें संपर्क

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए एप्लीकेशन का स्टेटस जानने के लिए किसान टोल फ्री नंबर 155261 पर संपर्क कर सकते हैं। लाभार्थी लिस्ट में नाम है कि नहीं। e-KYC की प्रकिया पूरी कर चुके हैं। अकाउंट में पैसे आएंगे या नहीं। ऐसी तमाम जानकारी हासिल कर सकते हैं। कृषि मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए किए गए आवेदन की स्थिति जानने के लिए किसान 155261 पर कॉल कर सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।