PM Kisan Samman Nidhi: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पीएम-किसान सम्मान निधि के तहत 13वीं किश्त की जारी कर दी है। देशभर के 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के अकाउंट में 16,800 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। पीएम मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित एक समारोह में पीएम-किसान निधि की 13वीं किश्त जारी की है। केंद्र सरकार ने किसानों को होली से पहले शानदार गिफ्ट दे दिया है। किसानों को 13वीं किश्त का लंबे समय से इंतजार था। लेकिन अब यह इंतजार खत्म हो गया। उन्हें फरवरी महीने में ही खुशखबरी मिल गई।
पीएम मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी से पीएम किसान सम्मान निधि जारी की है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11वीं और 12वीं किश्त पिछले साल मई और अक्टूबर में दी गई थी।
हर साल मिलते हैं 6000 रुपये
दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं। इसमें किसानों को साल भर में 3 किश्तों में राशि मुहैया कराई जाती है। हर एक किश्त में 2000 रुपये दिए जाते हैं। हर 4 महीने में एक किश्त जारी की जाती है। 13वीं किश्त जारी करते समय पीएम मोदी के साथ केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर और मंत्रालय के सचिव श्री मनोज आहूजा मौजूद रहे। पीएम-किसान निधि योजना की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। योजना का मकसद देश के सभी किसानों की आमदनी दोगुनी करने का है। इस योजना के तहत अब तक कुल 11 करोड़ से अधिक किसानों को 2.25 लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं।
सबसे पहले आपको आधिकारिक पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाना है। इसके बाद यहां पर दिए हुए फॉर्मर कॉर्नर पर क्लिक करें। फिर बेनेफिशियरी स्टेटस पर भी क्लिक कर दें। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। इस नए पेज पर आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर और 10 अंकों के मोबाइल नंबर को दर्ज करना है। फिर आपको अपना स्टेटस नजर आ जाएगा।
जानिए कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन?
सबसे पहले आपको PM Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
अब Farmers Corner पर जाना होगा।
यहां आपको ‘New Farmer Registration’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आधार नंबर डालना होगा।
आपको कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनना होगा और फिर प्रोसेस को आगे बढ़ाना होगा।
इस फॉर्म में आपको अपना पूरी पर्सनल जानकारी भरनी होगी।
साथ ही बैंक अकाउंट की डिटेल और खेती से जुड़ी जानकारी भी दर्ज करनी होगी।
इसके बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।