PM Kisan Samman Nidhi: देश के किसानों के अकाउंट में 12वीं किश्त के पैसे दिवाली से पहले भेज दिए गए थे। किसानों को अब 13वीं किश्त का इंतजार है। लेकिन इस बार बड़ी संख्या में लाभार्थी किसानों की संख्या में कटौती हो सकती है। दरअसल, 11 वीं किश्त में 21,000 करोड़ रुपये भेजे गए थे। 11 वीं किश्त के पैसे 10 करोड़ किसानों को मिले थे। इसके बाद 12 वीं किश्त के पैसे 8 करोड़ किसानों को मिले हैं। सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही 21 लाख किसानों के नाम काट दिए गए थे। अन्य राज्यों का भी यही हाल रहा। जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराया। उन्हें इसका फायदा नहीं मिला।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत फर्जी किसान अधिक फायदा उठा रहे थे। ऐसे में सरकार ने e-KYC जरूरी कर दिया था। जिसकी वजह से कई फर्जी किसान पीएम किसान सम्मान निधि की लिस्ट बाहर हो गए।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के मुताबिक, पति-पत्नि दोनों पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ (PM Kisan Benefits) नहीं उठा सकते हैं। अगर कोई ऐसा करता है तो उसे फर्जी करार देते हुए सरकार उससे रिकवरी करेगी। इसके अलावा किसान परिवार में कोई टैक्स देता है तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। यानी पति या पत्नी में से कोई पिछले साल इनकम टैक्स भरा है तो उन्हें इस योजाना का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं अगर कोई किसान किसी दूसरे किसान से जमीन लेकर किराए पर खेती करते हैं। तब ऐसी स्थिति में उसे भी योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। पीएम किसान में लैंड की ओनरशिप जरूरी है। वहीं अगर कोई किसान या परिवार में कोई संवैधानिक पद पर है तो उसे लाभ नहीं मिलेगा।
नया रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों को सलाह
जिन किसानों ने अभी-अभी इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। वो भी ई-केवाईसी के साथ-साथ भूलेखों का सत्यापन जरूर करा लें। अगर आपने यह काम नहीं किया तो आपको इस योजना का फायदा नहीं मिल पाएगा।
इन्हें भी नहीं मिलेगा फायदा
इतना ही नहीं डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, आर्किटेक्ट्स और वकील जैसे प्रोफेशनल्स को भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। भले ही वो किसानी भी करते हों। इसके साथ ही 10,000 रुपये से अधिक की मासिक पेंशन पाने वाले रिटायर्ट कर्मचारियों को भी इसका फायदा नहीं मिलेगा। बता दें कि सरकार की किसानों को सीधा कैश पहुंचाने वाली यह योजना है। इस योजना के तहत किसानों को साल भर में तीन किश्तों में 6000 रुपये दिए जाते हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये दिए जाते हैं।