PM Kisan Samman Nidhi: किसानों की आमदनी दोगुना करने और उनके भविष्य को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं योजनाओं में से पीएम किसान सम्मान निधि योजना है। सरकार की यह सबसे महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के जरिए देश के करोड़ों किसानों को फायदा मिलता है। इसमें सरकार समय-समय पर बदलाव करती रहती है। ऐसे में अगर आपको इस योजना का फायदा हासिल करना है तो eKYC, भूलेख सत्यापन और राशन कार्ड भी अपडेट करना होगा। अगर आपने राशन कार्ड अपडेट नहीं किया तो अगली किश्त के पैसे मिलना मुश्किल हो सकता है।
अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन पर राशन कार्ड नंबर नहीं दिया तो फटाफट ये काम निपटा लें। रजिस्ट्रेशन के दौरान डॉक्यूमेंटस की सिर्फ सॉफ्टकॉपी (PDF) बनाकर पोर्टल पर अपलोड भी करनी होगी। इसके साथ ही e-KYC भी कराना जरूरी है। पहले खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और घोषणापत्र की हार्डकॉपी जमा की जाती थी। अब इसे खत्म कर दिया गया है। अब सिर्फ सॉफ्ट कॉपी ही जमा करनी होगी। इससे किसानों के समय में बचत होगी। इसके साथ ही नई व्यवस्था लागू होने से योजना को पारदर्शी भी बनाया जा सकेगा। अब तक देशभर में करोड़ों किसानों को कुल 12 किश्त का लाभ मिल चुका है। वहीं 13वीं किश्त के पैसे भी जल्द ही आने वाले हैं। जिसका किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
जानिए कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले आपको PM Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
अब Farmers Corner पर जाना होगा।
यहां आपको ‘New Farmer Registration’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आधार नंबर डालना होगा।
आपको कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनना होगा और फिर प्रोसेस को आगे बढ़ाना होगा।
इस फॉर्म में आपको अपना पूरी पर्सनल जानकारी भरनी होगी।
साथ ही बैंक अकाउंट की डिटेल और खेती से जुड़ी जानकारी भी दर्ज करनी होगी।
इसके बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।
सालाना मिलते हैं 6000 रुपये
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये पैसे सरकार की ओर से किश्तों में दिए जाते हैं। हर एक किश्त में किसानों को 2000 रुपये मिलते हैं। साल भर में तीन किश्त में 6,000 रुपये मिलते हैं। सरकार की ओर से ये पैसे किसानों को अकाउंट में सीधे ट्रांसफर किए जाते हैं।