Credit Cards

Rule Changes From 1 October: आज से लागू हुए ये बड़े नियम, UPI से लेकर रेलवे टिकट बुकिंग तक आम जनता की जेब पर पड़ेगा असर

Rule Changes From 1 October: आज से कुछ बड़े नियम बदलने वाले हैं जिससे लोगों की जेब पर जरूर असर पड़ने वाला है जिसमें UPI से लेकर रेलवे जैसे कई बड़े नियम शामिल हैं।

अपडेटेड Oct 01, 2025 पर 2:17 PM
Story continues below Advertisement

1 अक्टूबर यानी आज से देश में कई बड़े बदलाव लागू हो रहे हैं जिनका असर हर नागरिक की रोजमर्रा की जिंदगी और जेब पर होगा। इनमें से कुछ प्रमुख बदलाव हैं यूपीआई के ‘P2P Collect Request’ फीचर का बंद होना, रेलवे टिकट बुकिंग में आधार वेरिफिकेशन का अनिवार्य होना, एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संभावित बदलाव, बैंकिंग फीस और पेंशन नियमों में संशोधन शामिल हैं।

यूपीआई (UPI) में P2P कलेक्ट रिक्वेस्ट फीचर बंद

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने आज ही से यूपीआई पर P2P (Person-to-Person) कलेक्ट रिक्वेस्ट यानी पैसे मांगने का फीचर बंद करने का फैसला लिया है। अब यूजर्स किसी से भी पैसे मांगने के लिए रिक्वेस्ट नहीं भेज सकेंगे, बल्कि सिर्फ डायरेक्ट पेमेंट ही कर सकेंगे। यह कदम ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए उठाया गया है क्योंकि कई बार लोग धोखे में आकर रिक्वेस्ट को अप्रूव कर देते थे जिससे फंड कट जाते थे। अब यूजर्स को पैसे भेजने के लिए पुश ट्रांजैक्शन का ही इस्तेमाल करना होगा, जिससे लेनदेन और सुरक्षित होगा।

रेलवे टिकट बुकिंग में आधार सत्यापन अनिवार्य


रेलवे टिकट बुकिंग के नियम में बदलाव कर दिया गया है। अब तत्काल टिकट के लिए आरक्षण शुरू होते ही पहले 15 मिनट के दौरान केवल वे यात्री टिकट बुक कर सकेंगे जिनका आधार कार्ड वेरिफायड होगा। यह नियम बिचौलियों और काला बाजारी को रोकने में मदद करेगा। रेलवे ने यह भी कहा है कि टिकट बुकिंग के बाद टिकट रद्द करने की प्रक्रिया भी सख्त होगी ताकि धोखाधड़ी की संभावना कम हो।

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव

आज से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संभावित बदलाव हो सकते हैं, जिनका असर घरेलू रसोई पर पड़ेगा। सरकार ने कहा है कि LPG की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय बाजार के मुताबिक मामूली बदलाव किए जा सकते हैं। इससे घरेलू परिवारों के बजट पर असर पड़ सकता है, इसलिए जरूरतमंदों के लिए सब्सिडी योजनाएं जारी रहेंगी।

बैंकिंग और पेंशन से जुड़े नियमों में संशोधन

बैंकों ने चेक क्लियरिंग प्रक्रिया में कंटीन्यूअस क्लियरिंग सिस्टम को अपनाया है जिससे फंड्स का ट्रांसफर तेज होगा। इसके अलावा पेंशन योजनाओं की प्रक्रिया में बदलाव किए गए हैं, और पेंशनधारकों के लिए नए शुल्क लागू हो सकते हैं। साथ ही बैंकिंग फीस और सर्विस चार्ज में भी कुछ संशोधन आएंगे जिनका प्रभाव ग्राहकों पर पड़ेगा।

पोस्ट ऑफिस सेवाओं में बदलाव

स्पीड पोस्ट और अन्य पोस्ट ऑफिस सेवाओं में भी आज से नए नियम लागू होंगे जिससे सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ेगी और प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और त्वरित होगी।

ये सभी बदलाव आम जनता को बेहतर सेवा, सुरक्षा और पारदर्शिता देने के लिए किए गए हैं। इसलिए उपभोक्ताओं को इन नियमों से अवगत रहते हुए अपनी वित्तीय और अन्य गतिविधियों की योजना बनानी चाहिए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।