Credit Cards

RBI निष्क्रिय खातों और अनक्लेम्ड फंड्स के लिए लाए हैं नई स्कीम, जानिए क्या है खास?

RBI ने आज से लेकर 30 सितंबर 2026 तक निष्क्रिय पड़े बैंक खातों और बिना दावे वाली जमा राशि (अनक्लेम्ड फंड) को कम करने के लिए एक प्रोत्साहन योजना शुरू की है। जिसमें 10 साल से अधिक समय से निष्क्रिय पड़े खातों के लिए यह राशि 7.5% या अधिकतम 25,000 रुपये तक होगी।

अपडेटेड Oct 01, 2025 पर 3:41 PM
Story continues below Advertisement

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 1 अक्टूबर आज से शुरू होकर एक वर्ष तक चलने वाली प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की है जिसका उद्देश्य निष्क्रिय खातों (इनऑपरेटिव अकाउंट्स) और बिना दावा की गई जमा राशि (अनक्लेम्ड फंड) को कम करना है। इस योजना के तहत बैंकों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जो उन खातों में जमा राशि और निष्क्रिय रहने की अवधि पर आधारित होगी, ताकि बैंक सक्रिय रूप से ग्राहकों से संपर्क कर उनके खाते पुनः चालू करें और अनक्लेम्ड राशि सही हकदारों को वापस करें।

प्रोत्साहन राशि का ढांचा

चार साल तक निष्क्रिय खातों वाली जमा राशि पर बैंक को 5% या 5,000 रुपये (जो कम हो) तक प्रोत्साहन मिलेगा। चार से आठ साल तक निष्क्रिय खातों पर यह प्रोत्साहन 6% या 10,000 रुपये तक होगा। आठ से दस साल के खातों के लिए 7% या 15,000 रुपये तक प्रोत्साहन मिलेगा। वहीं, दस साल से अधिक निष्क्रिय खातों पर यह राशि 7.5% या अधिकतम 25,000 रुपये तक होगी।

योजना का उद्देश्य और लाभ


यह योजना बैंकिंग सेक्टर में पारदर्शिता बढ़ाने और जमाकर्ताओं की धनराशि को सुरक्षित करने के लिए बनाई गई है। जमा राशि तुरंत दावा न करने वाले खातों को डीईए (Depositor Education and Awareness) फंड में ट्रांसफर कर दिया जाता है, लेकिन ग्राहक कभी भी इस धन को वापस प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना से जमा राशि वापस पाने का प्रक्रियात्मक अधिकार मजबूत होगा, जिससे वित्तीय विश्वास और समावेशन को बल मिलेगा।

ग्राहकों के लिए सुविधा

कस्टमर्स अब अपने निष्क्रिय खातों को पुनः सक्रिय करने के लिए केवाईसी अपडेट वीडियो-केवाईसी, किसी भी बैंक शाखा या व्यवसाय प्रतिनिधि के जरिए कर सकते हैं। बैंक तिमाही आधार पर प्रोत्साहन लिए गए दावों की रिपोर्ट RBI को प्रस्तुत करेंगे जिसे वरिष्ठ प्रबंधन द्वारा सत्यापित किया जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।