PM Kisan Scheme: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) की 13वीं किस्त को किसानों के खाते में जारी कर दिया गया है। अब लाखों किसान पीएम किसान की 14वीं किस्त का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन कई सारे किसानों की 14वीं किस्त अटक भी सकती है। अगर आपने पीएम किसान स्कीम से संबंधित एक अहम काम नहीं कराया तो आपकी 14वीं किस्त अटक सकती है। ऐसे में आइये जानते हैं इस जरूरी काम के बारे में।
बिना ये काम कराए नहीं मिलेंगे 2,000
सरकार ने पीएम किसान योजना (Pm kisan Yojana) के लिए ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है। बिना ई-केवाईसी कराए किसानों को 2 हजार रुपये की किस्त का फायदा नहीं दिया जाएगा। ऐसे में जिन भी किसानों ने अभी तक इस योजना के लिए केवाईसी नहीं कराया है उनके 14वीं किस्त के 2,000 रुपये अटक सकते हैं। पीएम किसान के तहत हर साल किसानों को 6,000 रुपये का लाभ साल भर में तीन किस्तों के तहत दिया जाता है। अब तक देश भर के किसानों को 13 किस्तों का फायदा दिया जा चुका है।
सरकार ने पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया है। बिना ई-केवाईसी कराई किसानों को किसी भी किसी किस्त का फायदा नहीं दिया जाएगा। ऐसे में किसानों के लिए हर हाल में ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। सरकार के पास पीएम किसान योजना पर फर्जीवाड़े की कई सारी शिकायतें आ रही थीं। ऐसे में सरकार ने इन फर्जीवाड़ों को रोकने के लिए ई-केवाईसी को अनिवार्य करने जैसा कमद उठाने का फैसला किया था।
क्या है ई-केवाईसी करने का पूरा तरीका
ई-केवईसी करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisn.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद आपको होम स्क्रीन पर ई-केवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर सर्च पर क्लिक करना होगा। फिर आपको आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। फिर आपको गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा और ओटीपी को दर्ज करके इंटर दबाना होगा। आपकी ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी।