PM Kusum Yojana: देश के ज्यादातर इलाकों में पानी की कमी के चलते मिट्टी अपनी नमी खोती जा रही है। खेत सूखते जा रहे हैं। जिससे फसलों का उत्पादन घटता जा रहा है। वहीं डीजल के बढ़ते दाम के चलते सभी किसान सिंचाई के पर्याप्त सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से सिंचाई के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसमें पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) भी है। इसके जरिए किसानों को सब्सिडी देकर सोलर पंप लगाने की सुविधा मुहैया कराई जाती है। ताकि किसानों को सिंचाई के लिए कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।