सरकार की तरफ से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं में एक बीमा योजना भी है। आज के वक्त में लाइफ इंश्योरेंस काफी ज्यादा जरूरी है। पर इसके बावजूद भी कई सारे निम्न आय वर्ग वाले लोग इंश्योरेंस का फायदा नहीं उठा पाते हैं। केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस बीमा योजना का नाम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) है। आइये जानते हैं इस योजना से जुड़ी हर एक डिटेल के बारे में।
प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना (PMJJBY) योजना कम आय वर्ग वालों को इंश्योरेंस का फायदा देती है। इस योजना के तहत लाभार्थी की किसी भी तरह से मौत होने पर उसके नॉमिनी या फिर उसके परिवार को 2 लाख रुपये की रकम दी जाती है। इस योजना की सबसे खास बात ये है कि इसमें काफी कम प्रीमियम की रकम देनी होती है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) में बीमा कवर का लाभ लेने के लिए आपको साल भर में केवल 436 रुपये का ही प्रीमियम भरना होता है। हालांकि इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट होना भी जरूरी है। इस योजना का लाभ कोई भी 18 से 50 साल का भारतीय नागरिक उठा सकता है। हर साल 25 मई से 31 मई के बीच ऑटो डेबिट के जरिए प्रीमियम की रकम काट ली जाती है। यह योजना केवल एक साल की ही होती है। इसे हर साल रिन्यू कराना होता है। योजना का कवर पीरियड 1 जून से 31 मई के बीच होता है। इस योजना के तहत रिस्क कवर इनरोलमेंट करवाने के 45 दिन बाद से दिया जाता है।
कहां से करा सकते हैं ये बीमा
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत भारतीय जीवन बीमा निगम और दूसरी प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां भी बीमा करती हैं। इसके अलावा आपका जिस बैंक में खाता है वहां पर भी आप इसका फायदा उठा सकते हैं। वहीं अगर इस पॉलिसी का क्लेम करने के लिए नॉमिनी या फिर परिवार को उस इंश्योरेंस कंपनी या फिर बैंक में क्लेम करना होता है जहां पर आपका इंश्योरेंस हो। इंश्योरेंस की रकम हासिल करने के लिए डेथ सर्टिफिकेट सहित कुछ और दूसरे दस्तावेज भी जमा कराने होंगे।