Post Office: आज कल डिजिटल युग है। ऑनलाइन का चलन तेजी से बढ़ा है। अब तक कई ऐसी पॉलिसी भी हैं जो ऑनलाइन मिलने लगी हैं। ऐसे में आपको किसी भी सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूत नहीं पड़ती है। पोस्ट ऑफिस ने किसान विकास पत्र (KVP), नेशनल सेविंग्स सार्टिफिकेट (NSC) जैसी योजनाओं के लिए ऑनलाइन सर्विस शुरू कर दी है। घर बैठे इन योजनाओं का फायदा उठाया जा सकता है। हालांकि इसके लिए इंटरनेट होना बेहद जरूरी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए इंटरनेट बैंकिंग जरूरी है। किसी को NSC या KVP अकाउंट खोलने से पहले डिपार्टमेंट आफ पोस्ट (डीओपी) इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा लेनी होगी। डाक विभाग की डीओपी इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करने वाले अकाउंट होल्डर्स घर बैठे एनएससी और केवीपी अकाउंट खोल सकते हैं। इस सुविधा के तहत अकाउंट खोलने या बंद करने के लिए सर्विस रिक्वेस्ट आफ जनरल सर्विसेज आप्शन में जाना होगा। इसके बाद एनएससी और केवीपी अकाउंट का आप्शन आएगा।
नेशनल सेविंग्स सार्टिफिकेट
नेशनल सेविंग्स सार्टिफिकेट में कम से कम 1000 रुपये निवेश कर सकते हैं। इसमें अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। इसमें गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है NSC का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल होता है। इस पर अभी 6.8 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है, जो कि FD से ज्यादा है। इसमें निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलती है। हालांकि यह छूट 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर ही मिलती है।
इस योजना इसका मेच्योरिटी पीरियड अभी 124 महीना है। इसमें कम से कम 1000 रुपये निवेश कर सकते हैं। अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। खासतौर से ये प्लान किसानों के लिए बनाया गया है, ताकि वो लंबे समय के आधार पर अपने पैसे बचा सकें। KVP के लिए वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में ब्याज दर 6.9 फीसदी तय की गई है। इस लिहाज से यहां आपको निवेश 124 महीने में डबल हो जाएगा।