‘सबसे गरीब’ के लिए बिना किसी गारंटी के मोदी सरकार दे रही है 50000 रुपये का लोन, जानिए कैसे करें अप्लाई

PM Svanidhi Scheme: पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वाले लोगों को 1000 रुपये से लेकर 50000 रुपये तक का लोन मुहैया कराया जाता है

अपडेटेड Oct 12, 2022 पर 11:54 AM
Story continues below Advertisement
सरकार ने इस स्कीम को खास तौर पर स्ट्रीट वेंडर्स के लिए शुरू किया है।

PM Svanidhi Scheme: आम तौर पर रेहड़ी-पटरी पर काम करने वाले लोगों की दिनचर्या रोज कमाना रोज खाना जैसी रहती है। ज्यादातर लोगों के पास लंबी सेविंग नहीं होती है। कोरोना वायरस महामारी के दौरान रेहड़ी-पटरी पर काम करने वाले लोगों पर बड़ी मार पड़ी थी। जिससे इस सेक्टर से जुड़े लोगों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। ऐसे में केंद्र सरकार ने उनके रोजगार के लिए पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) की शुरुआत की है।

50,000 रुपये तक मिलता है लोन

मोदी सरकार की पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) के तहत सड़क किनारे दुकान लगाने वाले लोगों को बिना गारंटी के लोन मुहैया कराया जाता है। इसमें उन्हें 10000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक का लोन मिलता है। यह एक कोलेट्रल फ्री लोन (Collateral Free Loan) यानी बिना गारंटी के फ्री बिजनेस लोन है। स्ट्रीट वेंडर्स के लिए एक शानदार स्कीम साबित हो रही है। इस लोन को स्ट्रीट वेंडर्स अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए बार-बार ले सकते हैं। पहली बार 10,000 रुपये का लोन मिलता है। इस लोन का भुगतान आप हर महीने कर सकते हैं। एक बार लोन लेने के बाद इसे एक साल में चुकाया जा सकता है।

क्या आपका आधार भी है 10 साल पुराना? तो हो जाएं अलर्ट, UIDAI ने कहा- करना होगा अपडेट


जानिए कैसे मिलेगा लोन

सबसे पहले आपको योजना के जरिए अप्लाई करना होगा। इसके लिए आपको किसी सरकारी बैंक में जाना होगा। अब आप बैंक जाकर पीएम स्वनिधि योजना का फॉर्म भरें। इस फॉर्म के साथ आधार कार्ड की कॉपी भी दें। इसके बाद बैंक आपका लोन अप्रूव कर देगा। अब आपको इस लोन के रुपये किश्तों में मिल जाएंगे।

कितने लोग कर चुके अप्लाई

इस साल जुलाई में जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पीएम स्वनिधि स्कीम के तहत 53.7 लाख लोगों ने अप्लाई किया था। इनमें से 36.6 लाख कर्ज मंजूर किए जा चुके थे और 33.2 लाख कर्ज बांटे जा चुके थे। जुलाई के आंकड़ों के अनुसार कुल 3,592 करोड़ रुपये का लोन दिया जा चुका है। करीब 12 लाख लोगों ने अपना पहला कर्ज चुका भी दिया था।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Oct 12, 2022 11:52 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।