क्या आपका आधार भी है 10 साल पुराना? तो हो जाएं अलर्ट, UIDAI ने कहा- करना होगा अपडेट

Aadhar ID: आपको अपने 10 साल से पुराने आधार नंबर में अपडेट करना होगा। यूआईडीएआई ने एक बयान में कहा कि अपडेट ऑनलाइन और आधार सेंटर्स दोनों जगह पर किए जा सकते हैं

अपडेटेड Oct 12, 2022 पर 9:10 AM
Story continues below Advertisement
10 साल पुराने आधार को कराना होगा अपडेट।

Aadhar ID: आपको अपने 10 साल से पुराने आधार नंबर में अपडेट करना होगा। आधार नंबर जारी करने वाले सरकारी संगठन भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने कहा कि दस साल से अधिक समय के पुराने यूनिक आईडी लेने वाले सभी यूजर्स को अपनी जानकारी अपडेट करनी होगी। जिन भी यूजर्स ने इस बीच अगर एड्रेस बदला या कोई और बदलाव किया है तो उन्हें उस जानकारी को आधार में अपडेट कराना होगा। इसमें पहचान और एड्रेस से जुड़े डॉक्यूमेंट्स आदि शामिल है। यूआईडीएआई ने एक बयान में कहा कि अपडेट ऑनलाइन और आधार सेंटर्स दोनों जगह पर किए जा सकते हैं।

10 साल पुराने आधार नंबर में अपडेट कराने होंगे डॉक्यूमेंट

बयान के अनुसार जिन लोगों ने 10 साल से अधिक समय पहले अपनी विशिष्ट पहचान संख्या प्राप्त की थी और उन्हें प्राप्त करने के बाद से अपने डॉक्यूमेंट्स को अपडेट नहीं किया है, उनसे ऐसा करने के लिए कहा जा रहा है। हालांकि, यूआईडीएआई ने यह नहीं कहा कि ये अपडेशन अनिवार्य है।


देने होंगे डॉक्यूमेंट

कोई भी व्यक्ति जिसने अपना आधार 10 साल पहले बनवाया था और बाद के किसी भी वर्ष में जानकारी को अपडेट नहीं किया, उसे डॉक्यूमेंट अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है। आपको अपडेट के लिए चार्ज भी चुकाना होगा। ये सुविधा माई आधार पोर्टल पर या किसी भी पास के आधार केंद्र पर जाकर ले सकते हैं। आधार पहचान स्थापित करने के लिए आईरिस, फिंगरप्रिंट और फोटो का इस्तेमाल करता है।

सरकारी लाभ के लिए जरूरी आधार

आधार नंबर पिछले दस सालों में लोगों की पहचान करने का एक मशहूर तरीका बन गया है। आधार संख्या का इस्तेमाल कई सरकारी कामों में किया जाता है। सरकारी लाभ का फायदा उठाने के लिए लोगों को अपनी आधार जानकारी अपडेट करनी होगी। सभी केंद्रीय मंत्रालयों और राज्य सरकारों को जारी यूआईडीएआई सर्कुलर उन लोगों के लिए आधार नियमों को कड़ा करने के लिए कहा है जिनके पास आधार नंबर नहीं है। आधार नंबर नहीं होने पर सरकारी लाभ नहीं मिलेंगे।

Stock market: अनुज सिंघल से जानें कैसा है आज का मार्केट सेटअप, निफ्टी-बैंक निफ्टी में कैसे करें कमाई

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 12, 2022 9:10 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।