रेल यात्रियों के लिए एक बड़े झटके वाली खबर है। भारतीय रेलवे 1 जुलाई से AC और नॉन-AC मेल और एक्सप्रेस सर्विस सहित लंबी दूरी की ट्रेनों की अलग-अलग कैटेगरी में किराए में मामूली बढ़ोतरी करने जा रही है। CNBC आवाज के अनुसार, नॉन-AC मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 1 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी, जबकि AC कैटेगरी के किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी।
1 जुलाई, 2025 से लागू होने वाले नए फेयर स्ट्रक्चर के अनुसार, उपनगरीय ट्रेनों और मासिक सीजन टिकटों के किराए में कोई बदलाव नहीं होगा। साधारण सेकंड क्लास में 500 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए भी किराये में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
हालांकि, 500 किलोमीटर से ज्यागा दूरी के लिए किराए में 0.5 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी।
अब हर किसी को नहीं मिलेगा तत्काल टिकट
इसके अलावा रेल मंत्रालय ने 1 जुलाई, 2025 से IRCTC वेबसाइट और ऐप के जरिए सभी तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य कर दिया है। 10 जून को एक निर्देश के जरिए घोषित इस कदम का उद्देश्य तत्काल योजना के दुरुपयोग को रोकना और यह सुनिश्चित करना है कि टिकट असल में जरूरतमंद यात्रियों को ही दिया जाए।
रेलवे के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि "01-07-2025 से, तत्काल योजना के तहत टिकट इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट / इसके ऐप के जरिए केवल आधार ऑथेंटिकेट यूजर ही बुक कर सकेंगे।"
मंत्रालय ने यह भी घोषणा की है कि 15 जुलाई 2025 से यात्रियों को तत्काल टिकट बुक करते समय आधार-बेस्ड OTP ऑथेंटिकेशन का एक और स्टेप पूरा करना होगा।
नए दिशा-निर्देशों में भारतीय रेलवे के अधिकृत बुकिंग एजेंटों के लिए तत्काल टिकट आरक्षण पर सीमाएं तय की गई हैं। इन प्रतिनिधियों को अब शुरुआती आधे घंटे में पहले दिन तत्काल टिकट बुक करने से रोक दिया गया है।
यह रोक AC क्लास की बुकिंग के लिए सुबह 10 बजे से 10.30 बजे तक और नॉन-AC क्लास की बुकिंग के लिए सुबह 11 बजे से 11.30 बजे तक लागू है।