Ration Card: अब राशन कार्ड की जरूरत नहीं, इस ऐप को करें डाउनलोड, मिलेगा अनाज

Mera Ration 2.0 App: सरकार ने राशन कार्ड के नियमों में बदलाव कर दिया है। अब राशन लेने के लिए राशन डिपो में राशन कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं है। अब सभी यूजर्स को Mera Ration 2.0 ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इसी ऐप के जरिए अनाज मिल जाएगा

अपडेटेड Dec 22, 2024 पर 4:34 PM
Story continues below Advertisement
Mera Ration 2.0 App: अब भारत सरकार ने राशन कार्ड दिखाने की जरूरत को खत्म कर दिया है।

भारत में खाद्य विभाग की ओर से गरीब लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड जारी किए जाते हैं। सरकार की तरफ से अब राशन कार्ड के जरिए कई सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। लेकिन सरकार ने राशन कार्ड के नियमों में कई बदलाव कर दिए हैं। लोगों को अब राशन लेने के लिए राशन कार्ड दिखाने की जरूरत नहीं है। इसकी जगह, लोग Mera Ration 2.0 ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस बदलाव से जरूरतमंदों के लिए राशन मिलना आसान हो जाएगा। भारत के कई राज्य में करोड़ो लोगों को कम कीमत में राशन उपलब्ध कराया जाता है।

भारत सरकार की ओर नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत चलाई जाने वाली कम कीमत पर राशन की स्कीम का फायदा मिलता है। राशन लेने के लिए डिपो में राशन कार्ड दिखाकर गेंहू और अन्य जरूरी चीजें मिल जाती हैं। लेकिन अब सरकार ने इसमें बदलाव कर दिया है। अब बिना कार्ड दिखाए राशन मिल जाएगा।

जानिए क्या है Mera Ration 2.0 ऐप


भारत सरकार ने Mera Ration 2.0 ऐप लॉन्च किया है। इससे राशन कार्ड धारक बिना कार्ड के भी राशन हासिल कर सकते हैं। पहले राशन लेने के लिए लोगों को अपना राशन कार्ड डिपो पर ले जाना पड़ता था। अब इस ऐप के जरिए लोग अपना आधार कार्ड नंबर डालकर ऑनलाइन राशन ले सकते हैं।

कैसे करें ऐप का इस्तेमाल?

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। डाउनलोड करने के बाद, यूजर्स को अपना आधार कार्ड नंबर डालकर OTP से लॉगिन करना होगा। एक बार लॉगिन करने के बाद, ऐप पर राशन कार्ड खुल जाएगा, जिसे दिखाकर लोग राशन ले सकते हैं।

इन लोगों को नहीं मिलता राशन

राशन कार्ड बनवाने के लिए कुछ जरूरी नियम सरकार की ओर से बनाए गए हैं। अगर किसी व्यक्ति के पास 100 वर्ग मीटर से ज्यादा की जमीन है। जिसमें प्लॉट, फ्लैट और घर है, तो फिर वे राशन कार्ड के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं। वहीं किसी के पास 4 पहिया वाहन है (कार और ट्रैक्टर) हैं, वे लोग भी राशन कार्ड के लिए अप्लाई नहीं कर सकते। साथ ही ऐसे लोग जिनके घर में फ्रिज लगा हुआ है या उनके घर में AC लगा है, वे लोग भी राशन कार्ड नहीं बनवा सकते हैं। इसके साथ ही किसी के परिवार में अगर कोई सरकारी नौकरी (Govt Job) कर रहा होता है, तो वह भी राशन कार्ड नहीं बनवा सकता है।

राशन कार्ड के लिए 2 लाख से कम होना चाहिए इनकम

राशन कार्ड बनवाने के लिए गांव में परिवार की इनकम 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। वहीं शहरों में सालाना आय 3 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। कोई भी इनकम टैक्स (Income tax) देता है वह भी राशन कार्ड नहीं बन सकता है। इसके साथ ही किसी के पास अगर लाइसेंसी हथियार है तो वह भी राशन कार्ड के लिए अयोग्य है।

Parcel Scam: मार्केट में आया स्कैम का नया तरीका, पार्सल मंगाने वाले हो जाएं अलर्ट, मिनटों में लग जाएगा तगड़ा चूना

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Dec 22, 2024 4:32 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।