क्या बिजली बचाने के लिए रात में फ्रिज को कर सकते हैं बंद? जानिए पूरी डिटेल

Refrigerator: आमतौर पर कई घरों में बिजली, पंखा एसी, फ्रिज का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन लोग बिजली की बचत करने के लिए फ्रिज को बीच-बीच में कुछ समय के लिए बंद कर देते है। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। आप भी जानलीजिए कि क्या इस ट्रिक से बिजली की बचत हो सकती है

अपडेटेड Jul 10, 2023 पर 2:57 PM
Story continues below Advertisement
Refrigerator: आमतौर पर फ्रिज की बिजली सप्लाई बंद नहीं की जाती है। बिजली कटने या खराब होने पर ही फ्रिज बंद होता है

Refrigerator: आम आदमी के घर में बिजली के बिल की समस्या एक साधारण बात बन गई है। गर्मी के मौसम में बिजली के बिल बढ़े हुए मिलने का अनुमान पहले से रहता है। इसलिए बहुत से लोग बिजली कटौती के उपाय ढूंढते रहते हैं। ऐसे में बहुत से लोग फ्रिज (Refrigerator) को कुछ समय के लिए बंद कर देते है। अगर आप भी ऐसा ही करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। आप भी जान सकेंगे कि थोड़ी देर के लिए फ्रिज को बंद करने पर कितनी बिजली की बचत होती है।

वैसे बिजली की बचत करना एक अच्छी आदत है। इससे आप खर्च में कुछ कटौती जरूर कर सकते हैं। पर हर जगह पर कटौती करना कभी-कभी महंगा भी पड़ता सकता है। देखा जाए तो एसी-कूलर के बाद आपके घर का फ्रिज सबसे ज्यादा बिजली की खपत करता है। सर्दी हो या गर्मी यह लगातार चलता रहता है। जबकि सर्दी में कोई भी एसी नहीं चलाता और न ही कूलर का इस्तेमाल होता। ऐसे में फ्रिज भी चुपचाप मगर लगातार बिजली खाता रहता है।

क्या फ्रिज को ऑन-ऑफ करने से बिजली की होगी बचत?


अगर बिजली बचाने के लिए फ्रिज को रात में बंद कर दिया जाए तो क्या होगा और कितनी बिजली बचेगी? आपको लग सकता है कि ऐसा करके कुछ बिजली बिल कम किया जा सकता है, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा करने से आप बचत नहीं बल्कि तगड़ा नुकसान झेल सकते हैं। दरअसल, रेफ्रिजरेटर यानी फ्रिज ऑटोमैटिक कूलिंग करता है। इसमें लगा हुआ टेम्प्रेचर सेंसर खुद ये जान जाता है कि कब पावरकट करना है। ऐसे में ये अंधांधुंध तरीके से कूलिंग नहीं करता रहता है। बल्कि जरूरत पड़ने पर पावर ऑफ कर देता है। जिससे बिजली की बचत की जा सकती है। फ्रिज को रात में बंद रखने से कम कूलिंग के कारण अंदर रखे सामान खराब हो सकते हैं।

Air Conditioner: AC का पानी पौधों के लिए फायदेमंद या खतरनाक, दूर कीजिए भ्रम

फ्रिज को बंद करना पड़ जाएगा भारी

फ्रिज को बंद रखने से आप थोड़ी बिजली जरूर बचा लेंगे। लेकिन यह उतना फायदेमंद नहीं है। फ्रिज को बंद करने पर उसके अंदर का तापमान बढ़ने लगता है। अगर आप कुछ देर बाद फ्रिज को दोबारा चालू करेंगे तो कंप्रेसर को वापस उसी तापमान में फ्रिज को ठंडा करने में ज्यादा समय लग सकता है। इससे जितनी बिजली उसे बंद रखकर बचाएंगे। उतनी बिजली उसे दोबारा ठंडा करने में खर्च हो जाएगी।

फ्रिज के दरवाजे हमेशा रखें बंद

किचन में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों में फ्रिज का सबसे ज्यादा यूज होता है। यह लगभग 24 घण्टे प्रयोग में आने वाली मशीन है। इसमें बिजली बचाने के लिए फ्रिज के दरवाजे को सही रूप से बंद रखना जरूरी है। दरवाजा थोड़ा भी खुला होने की स्थिति में बिजली ज्यादा खर्च होती है। ये लापरवाही अक्सर बच्चों से हो जाती है, इसलिए घर के बड़ों को समय-समय पर ध्यान देना चाहिए।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Jul 10, 2023 2:54 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।