Get App

जनवरी में शुरू हो सकती हैं सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाएं, यूजर्स को नये साल का तोहफा देने की हो रही तैयारी- सूत्र

सूत्रों के मुताबिक सरकार नए साल से सैटेलाइट सेवाओं की शुरुआत चाहती है। इसलिए ट्राई को 15 दिसंबर के पहले सिफारिशें देने की डेडलाइन दी गई है। अगले 7 से 8 दिनों में इस पर सिफारिशें जारी हो सकती है। इसके बाद सरकार भी इसको जल्द आगे बढ़ाते हुए इस पर कैबिनेट की मंजूरी ले सकती है। कंपनियों को स्पेक्ट्रम दिसंबर के अंत तक मिलने की संभावना है

Aseem Manchandaअपडेटेड Dec 02, 2024 पर 4:50 PM
जनवरी में शुरू हो सकती हैं सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाएं, यूजर्स को नये साल का तोहफा देने की हो रही तैयारी- सूत्र
सूत्रों के मुताबिक सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन शर्तों पर सिफारिशें देने के लिए दूरसंचार विभाग ने TRAI को निर्देश दिए हैं

सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन (satellite spectrum allocation) की शर्तों पर जल्दी ही फैसला हो सकता है। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ ने सूत्रों के हवाले से कहा कि दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) ने टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई (Telecom Regulator TRAI) से इस पर अपनी सिफारिशें जल्दी भेजने के लिए कहा है। इससे लगता है कि जल्द ही अब सैटेलाइट स्पेक्ट्रम का आवंटन कंपनियों को किया जा सकता है। TRAI ने इससे पहले 8 नवंबर को सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक की थी। वैसै भी सरकार चाहती है कि नए साल से सैटेलाइट सेवाओं की शुरुआत हो सके जिसके लिए सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी हो जानी चाहिए।

इस खबर पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के संवाददाता असीम मनचंदा ने कहा कि सैटेलाइट स्पेक्ट्रम पर काम तेजी से चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन शर्तों पर फैसला जल्द आ सकता है। इसके लिए दूरसंचार विभाग ने TRAI को निर्देश दिए हैं। दूरसंचार विभाग ने स्पेक्ट्रम आवंटन शर्तों पर जल्द सिफारिशें मांगी हैं।

असीम मनचंदा ने कहा कि TRAI को 15 दिसंबर से पहले सिफारिशें देने को कहा गया है ताकि स्पेक्ट्रम आवंटन पर जल्द से जल्द फैसला लिया जा सके। इसके पहले टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI ने 8 नवंबर को सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक की थी। जबकि सितंबर महीने में ही सैटेलाइट स्पेक्ट्रम की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का फैसला किया जा चुका था। माना जा रहा है कि सरकार भी इस मामले को अति शीघ्र निपटाना चाहती है। सूत्रों के मुताबिक सरकार नए साल से सैटेलाइट सेवाओं की शुरुआत चाहती है। इसलिए ट्राई को 15 दिसंबर के पहले सिफारिशें देने की डेडलाइन दी गई है।

सूत्रों के मुताबिक ट्राई ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है। अगले 7 से 8 दिनों में इस पर सिफारिशें जारी हो सकती है। इसके बाद सरकार भी इसको जल्द आगे बढ़ाते हुए इस पर कैबिनेट की मंजूरी ले सकती है। सैटेलाइट सर्विसेस देने वाली कंपनियों को स्पेक्ट्रम दिसंबर के अंत तक मिलने की संभावना है ताकि कंपनियां जनवरी महीने से सैटेलाइट सर्विसेस दे सकें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें