सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन (satellite spectrum allocation) की शर्तों पर जल्दी ही फैसला हो सकता है। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ ने सूत्रों के हवाले से कहा कि दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) ने टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई (Telecom Regulator TRAI) से इस पर अपनी सिफारिशें जल्दी भेजने के लिए कहा है। इससे लगता है कि जल्द ही अब सैटेलाइट स्पेक्ट्रम का आवंटन कंपनियों को किया जा सकता है। TRAI ने इससे पहले 8 नवंबर को सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक की थी। वैसै भी सरकार चाहती है कि नए साल से सैटेलाइट सेवाओं की शुरुआत हो सके जिसके लिए सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी हो जानी चाहिए।