स्विच बोर्ड पर लगी ये लाल बत्ती कहीं बिजली बिल तो नहीं बढ़ा रही, जानिए कितनी खर्च होती है बिजली

Switchboard Indicator: आजकल लोग बिजली बिल (light bill) से परेशान हो चुके हैं। लेकिन उन्हें नहीं पता कि उनके घर में पंखा, टीवी, फ्रिज का न इस्तेमाल होने के बावजूद भी इतना लाइट बिल कहां से आ जाता है। उन्हें घर में लगे स्विचबोर्ड इंडिकेटर पर भी ध्यान देने की जरूरत है। यह 24 घंटे जलते रहते हैं

अपडेटेड Sep 03, 2023 पर 3:48 PM
Story continues below Advertisement
Switchboard Indicator: 24 घंटे जलने वाला यह इंडिकेटर बिजली बिल बढ़ाने का प्रमुख कारण भी हो सकता है

Switchboard Indicator: घर का बिजली बिल कम आए इसको लेकर लोग कई तरह के उपाय करते हैं। कई बार पंखे और टीवी इस्‍तेमाल करना बंद कर देते हैं। वहीं, छोटी-छोटी चीजों पर नजर नहीं पड़ती है। इसी में से एक है स्विचबोर्ड पर लगा इंडिकेटर। इस इंडिकेटर के जरिए हमें घर में लाइट यानी बिजली होने या न होने का संकेत मिलता है। यह इंडिकेटर लाइट होने पर 24 घंटे जलता रहता है। ऐसे में बिजली बिल बढ़ाने का यह बड़ा कारण भी हो सकता है। आमतौर पर घर के कमरे से लेकर किचन तक हर जगह स्विचबोर्ड में इंडिकेटर लगे होते हैं।

भारत में सप्लाई का वोल्टेज 230-240 वोल्ट है। इस वोल्टेज पर एक इंडिकेटर की खपत लगभग 0.3 से 0.5 वाट प्रति घंटा होती है। मान लीजिए आपके घर में 24 घंटे बिजली आती है। तीन कमरे, 1 हॉल, 1 किचन और 2 बाथरूम है तो लगभग 10 स्विचबोर्ड है, तो ये प्रतिदिन 72 वाट बिजली खर्च करेंगे।

स्विचबोर्ड पर लगे ये इंडीकेटर हैं बेहद खास


दरअसल, कई बार आंधी तूफान आने पर घर में लगे बिजली उपकरण जलने की आशंका बनी रहती है। उस समय सभी बिजली उपकरणों को बंद कर इस छोटे से इंडिकेटर की मदद ली जा सकती है। ऐसे में यह इंडिकेटर बता सकते हैं कि आपके घर में बिजली है या नहीं। जब भी बिजली आएगी तो आपको संकेत मिल जाएगा। ये आपको बदलते वोल्टेज होने पर कम ज्यादा जलता दिखेगा। जिससे आपको पता चल जाएगा कि सप्लाई में बदलाव हो रहा है। जब ये ठीक से जलने लगे तो ही बाकी एप्लायंस के स्विच चालू कर दें।

Air Conditioner: AC का पानी यहां न करें कभी इस्तेमाल, एक गलती से लग जाएगा तगड़ा चूना

बिजली आने का मिलता है संकेत

इसके अलावा अगर आपके घर पर इन्वर्टर है। लिहाजा कुछ बोर्ड में इन्वर्टर का कनेक्शन भी कराया गया होगा। कुछ में कनेक्शन नहीं होगा। ऐसे में जब लाइट जाती है, तो उन बोर्डस के इंडिकेटर्स बंद हो जाते हैं। जहां आपने इन्वर्टर का कनेक्शन नहीं लगवाया है। इससे आपको पचा चल जाएगा कि बिजली है या नहीं।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Sep 03, 2023 3:44 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।