Switchboard Indicator: घर का बिजली बिल कम आए इसको लेकर लोग कई तरह के उपाय करते हैं। कई बार पंखे और टीवी इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं। वहीं, छोटी-छोटी चीजों पर नजर नहीं पड़ती है। इसी में से एक है स्विचबोर्ड पर लगा इंडिकेटर। इस इंडिकेटर के जरिए हमें घर में लाइट यानी बिजली होने या न होने का संकेत मिलता है। यह इंडिकेटर लाइट होने पर 24 घंटे जलता रहता है। ऐसे में बिजली बिल बढ़ाने का यह बड़ा कारण भी हो सकता है। आमतौर पर घर के कमरे से लेकर किचन तक हर जगह स्विचबोर्ड में इंडिकेटर लगे होते हैं।
भारत में सप्लाई का वोल्टेज 230-240 वोल्ट है। इस वोल्टेज पर एक इंडिकेटर की खपत लगभग 0.3 से 0.5 वाट प्रति घंटा होती है। मान लीजिए आपके घर में 24 घंटे बिजली आती है। तीन कमरे, 1 हॉल, 1 किचन और 2 बाथरूम है तो लगभग 10 स्विचबोर्ड है, तो ये प्रतिदिन 72 वाट बिजली खर्च करेंगे।
स्विचबोर्ड पर लगे ये इंडीकेटर हैं बेहद खास
दरअसल, कई बार आंधी तूफान आने पर घर में लगे बिजली उपकरण जलने की आशंका बनी रहती है। उस समय सभी बिजली उपकरणों को बंद कर इस छोटे से इंडिकेटर की मदद ली जा सकती है। ऐसे में यह इंडिकेटर बता सकते हैं कि आपके घर में बिजली है या नहीं। जब भी बिजली आएगी तो आपको संकेत मिल जाएगा। ये आपको बदलते वोल्टेज होने पर कम ज्यादा जलता दिखेगा। जिससे आपको पता चल जाएगा कि सप्लाई में बदलाव हो रहा है। जब ये ठीक से जलने लगे तो ही बाकी एप्लायंस के स्विच चालू कर दें।
बिजली आने का मिलता है संकेत
इसके अलावा अगर आपके घर पर इन्वर्टर है। लिहाजा कुछ बोर्ड में इन्वर्टर का कनेक्शन भी कराया गया होगा। कुछ में कनेक्शन नहीं होगा। ऐसे में जब लाइट जाती है, तो उन बोर्डस के इंडिकेटर्स बंद हो जाते हैं। जहां आपने इन्वर्टर का कनेक्शन नहीं लगवाया है। इससे आपको पचा चल जाएगा कि बिजली है या नहीं।