अपना घर बनाना आज के वक्त में हर किसी का सपना होता है। कई सारे लोग अपना घर बनाने या फिर खरदीने के लिए होम लोन (Home Loan) का सहारा भी लेते हैं। होम लोन पर लगने वाला इंटरेस्ट रेट भी अलग अलग बैंकों का अलग अलग होता है। ऐसे में अगर इसमें बेहद मामूली बादलाव भी होता है तो भी इसका होम लोन लेने वालों पर काफी बड़ा असर पड़ता है। बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से साल 2010 में बेस लेंडिग रेट (BLR) में बदलाव किया गया था जो कि बाद में साल 2016 में मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट में बदल गया था। आरबीआई ने अक्टूबर 2019 से रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट यानी RLLR को लागू कर दिया है। ऐसे में अगर आप होम लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको 10 ऐसे बैंकों की लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां सबसे कम रेट पर होम लोन मिल रहा है।
ये 10 बैंक दे रहे हैं सस्ता होम लोन
इंडियन बैंक अपने ग्राहकों को मिनिमम 8.45 प्रतिशत और मैक्सिमम 9.1 प्रतिशत के हिसाब से होम लोन दे रहा है। वहीं HDFC बैंक अपने ग्राहकों को मिनिमम 8.45 प्रतिशत और मैक्सिमम 9.85 प्रतिशत के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। इंडसइंड बैंक अपने ग्राहकों को मिनिमम 8.5% और मैक्सिमम 9.75% के हिसाब से होम लोन दे रहा है। पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को मिनिमम 8.6 प्रतिशत और मैक्सिमम 9.45 प्रतिशत के हिसाब से होम लोन दे रहा है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्रा और बैंक ऑफ बड़ौदा में क्या है इंटरेस्ट रेट
बैंक ऑफ महाराष्ट्रा अपने ग्राहकों को मिनिमम 8.6 फीसदी और मैक्सिमम 10.3 फीसदी के हिसाब से होम लोन दे रहा है। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को मिनिमम 8.6 फीसदी और मैक्सिमम 10.5 फीसदी के हिसाब से होम लोन दे रहा है। बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को मिनिमम 8.65 फीसदी और मैक्सिमम 10.6 फीसदी के हिसाब से होम लोन दे रहा है। कर्नाटका बैंक अपने ग्राहकों को मिनिमम 8.75 फीसदी और मैक्सिमम 10.43 फीसदी के हिसाब से होम लोन ऑफर कर रहा है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मिनिमम 8.75 फीसदी और मैक्सिमम 10.5 फीसदी के हिसाब से होम लोन ऑफर कर रहा है। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक मिनिमम 8.85 फीसदी और मैक्सिमम 9.35 फीसदी के हिसाब से होम लोन ऑफर कर रहा है।