Credit Cards

ये 10 बैंक काफी कम इंटरेस्ट पर ऑफर कर रहे हैं होम लोन, घटेगा आपकी EMI का बोझ

होम लोन पर लगने वाला इंटरेस्ट रेट भी अलग अलग बैंकों का अलग अलग होता है। ऐसे में अगर इसमें बेहद मामूली बादलाव भी होता है तो भी इसका होम लोन लेने वालों पर काफी बड़ा असर पड़ता है। बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से साल 2010 में बेस लेंडिग रेट (BLR) में बदलाव किया गया था जो कि बाद में साल 2016 में मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट में बदल गया था। आरबीआई ने अक्टूबर 2019 से रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट यानी RLLR को लागू कर दिया है

अपडेटेड Jun 09, 2023 पर 8:01 PM
Story continues below Advertisement
अगर आप होम लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको 10 ऐसे बैंकों की लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां सबसे कम रेट पर होम लोन मिल रहा है

अपना घर बनाना आज के वक्त में हर किसी का सपना होता है। कई सारे लोग अपना घर बनाने या फिर खरदीने के लिए होम लोन (Home Loan) का सहारा भी लेते हैं। होम लोन पर लगने वाला इंटरेस्ट रेट भी अलग अलग बैंकों का अलग अलग होता है। ऐसे में अगर इसमें बेहद मामूली बादलाव भी होता है तो भी इसका होम लोन लेने वालों पर काफी बड़ा असर पड़ता है। बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से साल 2010 में बेस लेंडिग रेट (BLR) में बदलाव किया गया था जो कि बाद में साल 2016 में मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट में बदल गया था। आरबीआई ने अक्टूबर 2019 से रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट यानी RLLR को लागू कर दिया है। ऐसे में अगर आप होम लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको 10 ऐसे बैंकों की लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां सबसे कम रेट पर होम लोन मिल रहा है।

ये 10 बैंक दे रहे हैं सस्ता होम लोन

इंडियन बैंक अपने ग्राहकों को मिनिमम 8.45 प्रतिशत और मैक्सिमम 9.1 प्रतिशत के हिसाब से होम लोन दे रहा है। वहीं HDFC बैंक अपने ग्राहकों को मिनिमम 8.45 प्रतिशत और मैक्सिमम 9.85 प्रतिशत के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। इंडसइंड बैंक अपने ग्राहकों को मिनिमम 8.5% और मैक्सिमम 9.75% के हिसाब से होम लोन दे रहा है। पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को मिनिमम 8.6 प्रतिशत और मैक्सिमम 9.45 प्रतिशत के हिसाब से होम लोन दे रहा है।

बड़ी खबर! PPF में पैसा लगाने वालों को मिलेगी खुशखबरी, जून महीने में होगा बड़ा ऐलान


बैंक ऑफ महाराष्ट्रा और बैंक ऑफ बड़ौदा में क्या है इंटरेस्ट रेट

बैंक ऑफ महाराष्ट्रा अपने ग्राहकों को मिनिमम 8.6 फीसदी और मैक्सिमम 10.3 फीसदी के हिसाब से होम लोन दे रहा है। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को मिनिमम 8.6 फीसदी और मैक्सिमम 10.5 फीसदी के हिसाब से होम लोन दे रहा है। बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को मिनिमम 8.65 फीसदी और मैक्सिमम 10.6 फीसदी के हिसाब से होम लोन दे रहा है। कर्नाटका बैंक अपने ग्राहकों को मिनिमम 8.75 फीसदी और मैक्सिमम 10.43 फीसदी के हिसाब से होम लोन ऑफर कर रहा है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मिनिमम 8.75 फीसदी और मैक्सिमम 10.5 फीसदी के हिसाब से होम लोन ऑफर कर रहा है। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक मिनिमम 8.85 फीसदी और मैक्सिमम 9.35 फीसदी के हिसाब से होम लोन ऑफर कर रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।