Credit Cards

1 मई से होने जा रहे ये चार बड़े बदलाव, आपकी जेब और मंथली बजट पर पड़ेगा सीधा असर

ऐसा देखा जाता है कि हर एक नए महीने की शुरुआत के साथ ही कुछ नए बदलाव भी होते हैं। ऐसे में मई में भी कुछ ऐसे बदलाव होने वाले हैं जिनका हमारे जेब और बजट पर सीधा असर पड़ेगा। ऐसे में मई में होने वाले इन बदलावों के बारे में हमको पता होना चाहिए। ताकि हम अपने मंथली बजट को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकें। आइये जानते हैं मई में होने वाले इन बदलावों के बारे में

अपडेटेड Apr 29, 2023 पर 5:35 PM
Story continues below Advertisement
मई में भी कुछ ऐसे बदलाव होने वाले हैं जिनका हमारे जेब और बजट पर सीधा असर पड़ेगा

मई में कुछ ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं जिनका असर सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा। जानिए मई में ऐसे होने वाले बदलावों के बारे में जो आपकी जेब और बजट पर असर डाल सकते हैं। इन बदलावों में म्यूचुअल फंड KYC से लेकर, GST के नियम और गैस सिलेंडर के दाम बदलने वाले हैं। आइए डालते हैं इन बदलावों पर एर नजर।

म्यूचुअल फंड में अनिवार्य होगी KYC

सेबी की तरफ से म्यूचुअल फंड कंपनियों को कहा गया है कि वे इस बात को तय करें कि इनवेस्टर्स केवाईसी वाले ई-केवाईसी वाले ई-वॉलेट से ही म्यूचुअल फंड में इनवेस्ट करें। यह नियम 1 मई से ही लागू हो जाएगा। इस बदलाव के बाद इनवेस्टर्स केवाईसी वाले ई-वॉलेट से ही इनवेस्ट कर पाएंगे।


GST नियमों में बदलाव

मई की शुरुआत से ही कारोबारियों के लिए जीएसटी में बड़ा बदलाव होने वाला है। इस नए बदलाव के मुताबिक अब 100 करोड़ रुपये से अधिक के टर्नओवर वाली कंपनियों के लिए 7 दिनों के अंदर ही लेनदेन की रसीद को इनवॉइस रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर अपलोड करना कंपलसरी कर दिया गया है। फिलहाल इनवॉयस जनरेट और उसे अपलोड करने की तारीख के लिए कोई भी सीमा नहीं है।

EPFO में ज्यादा पेंशन के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 3 मई, यहां जानिए अपने हर सवाल का जवाब

PNB ATM ट्रांजैक्शन में बदलाव

अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक बड़ी अपडेट है। एटीएम से ट्रांजैक्शन करने के लिए अब नियमों में बदलाव कर दिया गया है। अब अगर आप पीएनबी के एटीएम से ट्रांजैक्शन करते हैं और आपके खाते में पर्याप्त पैसा नहीं है और आपका ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है तो बैंक की तरफ से आपके ऊपर 10 रुपये और जीएसटी लगाई जाएगी।

बदल सकते हैं LPG, CNG और PNG के दाम

सरकार की तरफ से हर महीने की शुरुआत में LPG, CNG और PNG के दाम निर्धारित किए जाते हैं। पिछले महीने यानी मार्च में कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में 91.50 रुपये की बड़ी कटौती की गई थी। इस कटौती के बाद कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 2,028 रुपये हो गया था। हालांकि इस दौरान घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई भी कटौती नहीं हुई थी। ऐसे में यह देखना भी होगा कि मई में सिलेंडर के दाम में बदलाव होता है या नहीं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।