UP Roadways Bus Fare: उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों में सफर करने पर यात्रियों को अब ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। बसों का किराया 25 पैसे प्रतिकिलोमीटर की दर से बढ़ा दिया गया है। सोमवार रात से बढ़ा हुआ किराया लागू कर दिया गया है। अब प्रति किलोमीटर किराया 1.30 रुपये हो गया है। पिछले सोमवार को लखनऊ में राज्य परिवहन प्राधिकरण (STA) की बैठक में बसों के किराये में 25 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। अब इसे लागू कर दिया गया है। स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के अध्यक्ष एल वेंकटेश्वर लू की तरफ से इसका आदेश जारी किया गया।
यूपी रोडवेज की बसों की ऑनलाइन बुकिंग में भी नई किराया लिस्ट को अपडेट करने का काम शुरू हो गया है। वहीं ऑटो के किराए में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। पहले किलोमीटर के लिए यात्रियों को 10.24 रुपये देना होगा।
उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन प्राधिकरण (UP State Road Transport Corporation – UPSRTC) का कहना है कि डीजल के दाम बढ़ने की वजह से किराए में बढ़ोतरी की गई है। इसके पहले साल 2020 में किराए में बढ़ोतरी की गई थी। तब डीज़ल 63.50 रुपए प्रति लीटर के करीब था। अब डीजल 90 रुपए के करीब है। रोडवेज बसों में रोजाना 14 लाख यात्री सफर करते हैं। ऐसे में 25 पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ने से रोडवेज की इनकम में हर महीने करीब 2.5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होगी। यह सालाना 30 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगी। इससे अब बसों का मेंटेनेंस किया जा सकेगा।
साधारण सेवा 1.30 रुपये प्रति किमी.
जनरथ(3 बाई 2) 1.64 रुपये प्रति किमी.
जनरथ(2 बाई 2) 1.94 रुपये प्रति किमी.
वातानुकूलित स्लीपर बस 2.59 रुपये प्रति किमी.
हाई एंड वॉल्वो/स्कैनिया 2.86 रुपये प्रति किमी.
लखनऊ से दिल्ली के देने होंगे 125 रुपए ज्यादा
नया किराया लागू होने के बाद लखनऊ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को 125 रुपए ज्यादा देने होंगे। प्रयागराज का किराया 252 से बढ़कर 304 रुपये हो जाएगा। गोरखपुर के लिए 367 की जगह 443 रुपये देने होंगे।