UP Roadways Bus Fare: उत्तर प्रदेश रोडवेज बसों के किराए में इजाफा, जानिए कितने रुपये देना होगा

UP Roadways Bus Fare: उत्तर प्रदेश रोडवेज यानी सरकारी बसों में यात्रा करना अब महंगा हो गया है। यूपी रोडवेज ने बसों के किराए में 25 पैसे प्रति किमी बढ़ोतरी की है। बढ़ा हुआ किराया आज यानी 7 फरवरी 2023 से लागू हो गया है। अब प्रति किलोमीटर किराया 1.30 रुपये हो गया है। वहीं ऑटो किराए में भी इजाफा किया गया है

अपडेटेड Feb 07, 2023 पर 12:00 PM
Story continues below Advertisement
नोएडा से लखनऊ का किराया 692 से बढ़कर 829 रुपये हो गया है

UP Roadways Bus Fare: उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों में सफर करने पर यात्रियों को अब ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। बसों का किराया 25 पैसे प्रतिकिलोमीटर की दर से बढ़ा दिया गया है। सोमवार रात से बढ़ा हुआ किराया लागू कर दिया गया है। अब प्रति किलोमीटर किराया 1.30 रुपये हो गया है। पिछले सोमवार को लखनऊ में राज्य परिवहन प्राधिकरण (STA) की बैठक में बसों के किराये में 25 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। अब इसे लागू कर दिया गया है। स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के अध्यक्ष एल वेंकटेश्वर लू की तरफ से इसका आदेश जारी किया गया।

यूपी रोडवेज की बसों की ऑनलाइन बुकिंग में भी नई किराया लिस्ट को अपडेट करने का काम शुरू हो गया है। वहीं ऑटो के किराए में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। पहले किलोमीटर के लिए यात्रियों को 10.24 रुपये देना होगा।

जानिए क्यों बढ़ा किराया


उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन प्राधिकरण (UP State Road Transport Corporation – UPSRTC) का कहना है कि डीजल के दाम बढ़ने की वजह से किराए में बढ़ोतरी की गई है। इसके पहले साल 2020 में किराए में बढ़ोतरी की गई थी। तब डीज़ल 63.50 रुपए प्रति लीटर के करीब था। अब डीजल 90 रुपए के करीब है। रोडवेज बसों में रोजाना 14 लाख यात्री सफर करते हैं। ऐसे में 25 पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ने से रोडवेज की इनकम में हर महीने करीब 2.5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होगी। यह सालाना 30 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगी। इससे अब बसों का मेंटेनेंस किया जा सकेगा।

7th Pay Commission: हो गया कन्फर्म! DA में होगा 4% का इजाफा, मोदी सरकार जल्द करेगी ऐलान

ये है बसों का नया किराया

साधारण सेवा 1.30 रुपये प्रति किमी.

जनरथ(3 बाई 2) 1.64 रुपये प्रति किमी.

जनरथ(2 बाई 2) 1.94 रुपये प्रति किमी.

वातानुकूलित स्लीपर बस 2.59 रुपये प्रति किमी.

हाई एंड वॉल्वो/स्कैनिया 2.86 रुपये प्रति किमी.

लखनऊ से दिल्ली के देने होंगे 125 रुपए ज्यादा

नया किराया लागू होने के बाद लखनऊ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को 125 रुपए ज्यादा देने होंगे। प्रयागराज का किराया 252 से बढ़कर 304 रुपये हो जाएगा। गोरखपुर के लिए 367 की जगह 443 रुपये देने होंगे।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 07, 2023 11:35 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।