Get App

UPI Now Pay Later: अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी UPI से हो जाएगा पेमेंट, ये है बेहद आसान तरीका

UPI Now Pay Later: यूनिफाइड इंटरफेस पेमेंट सिस्टम यानी UPI में नई सुविधा के लिए मंजूरी मिल गई है। अब 'UPI Now Pay Later' है। यानी आप अपनी क्रेडिट लाइन से जीरो अकाउंट अकाउंट बैलेंस पर भी पेमेंट कर सकेंगे। जितना पेमेंट आप इस लिमिट से करते हैं। उसका भुगतान बाद में बैंक को कर सकते हैं

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Oct 02, 2023 पर 2:59 PM
UPI Now Pay Later: अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी UPI से हो जाएगा पेमेंट, ये है बेहद आसान तरीका
UPI Now Pay Later: अब अगर आपके बैंक अकाउंट में 'जीरो बैलेंस' भी है। तब भी UPI के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।

UPI Now Pay Later: अगर आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं है, लेकिन यूनिफाइड इंटरफेस पेमेंट सिस्टम यानी UPI का इस्तेमाल करते हैं तो टेंशन मुक्त हो जाइये। बैंक अकाउंट में पैसे नहीं होने पर भी UPI के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अब UPI यूजर्स के लिए क्रेडिट लाइन सर्विस (UPI Credit Line Service) ऑफर करने की मंजूरी दे दी है। इसके बाद आपका बैंक अकाउंट खाली होने पर भी आप झट से UPI Payment कर सकते हैं। इसे ‘UPI Now, Pay Later’ सर्विस की तरह जाना जाएगा। इस सर्विस में बैंक ग्राहकों के बैंक अकाउंट खाली होने पर भी UPI से पेमेंट करने की सुविधा मिलती है।

बता दें कि पहले UPI का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स सिर्फ अपने सेविंग अकाउंट, ओवरड्राफ्ट अकाउंट, प्रीपेड वॉलेट और क्रेडिट कार्ड को ही UPI से लिंक करने की सुविधा मिलती थी। लेकिन अब UPI पेमेंट के लिए क्रेडिट लाइन लिमिट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस तरह से काम करेगी नई सुविधा

इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले बैंकों को क्रेडिट लाइन के लिए ग्राहक का अप्रूवल लेने की जरूरत पड़ती है। इसके बाद क्रेडिट लिमिट तय कर दी जाती है। अब मान लीजिए की कहीं आपको पेमेंट करना है, तो आप पहले से मंजूर गई लिमिट का यूज करते हुए वो पेमेंट कर सकते हैं। इस पेमेंट के बाद आपको खर्च किए गए पैसे चुकाने के लिए कुछ समय भी दिया जाएगा। इस अवधि में पेमेंट करने पर किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होगा। RBI ने तमाम बैंकों को UPI के साथ इस सुविधा को जोड़ने के लिए कह दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें