Get App

1 लाख रुपये मंथली सैलरी भी पड़ जाएगी कम, ये 9 गलतियां खा जाएगी आपकी सैलरी

चाहे आपकी सैलरी 1 लाख रुपये से अधिक क्यों न हों, तब भी सैलरी आने और खत्म होने में ज्यादा समय नहीं लगता। हम अक्सर ऐसी गलती करते हैं, जहां हमें लगता है कि हम पैसा बचा रहे हैं लेकिन सही मायने में पैसा बर्बाद कर रहे होते हैं..

Edited By: Sheetalअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 2:21 PM
1 लाख रुपये मंथली सैलरी भी पड़ जाएगी कम, ये 9 गलतियां खा जाएगी आपकी सैलरी
महंगाई और बढ़ते खर्चों के कारण कई परिवार ऐसी स्थिति में पहुंच चुके हैं जहां सैलरी आने के कुछ ही दिनों बाद जेब खाली हो जाती है।

दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों Amazon, Google, Microsoft और Apple में हाल ही में हुई भारी छंटनी ने नौकरीपेशा लोगों में डर बना दिया है। खासकर वह लोग जिन्हें परिवार में अकेले कमाने की जिम्मेदारी उठानी पड़ती है, उनके लिए हालात मुश्किल बन जाते हैं। महंगाई और बढ़ते खर्चों के कारण कई परिवार ऐसी स्थिति में पहुंच चुके हैं जहां सैलरी आने के कुछ ही दिनों बाद जेब खाली हो जाती है, चाहे आपकी सैलरी 1 लाख रुपये से अधिक क्यों न हों, तब भी सैलरी आने और खत्म होने में ज्यादा समय नहीं लगताहम अक्सर ऐसी गलती करते हैं, जहां हमें लगता है कि हम पैसा बचा रहे हैं लेकिन सही मायने में पैसा बर्बाद कर रहे होते हैं।

1. इंश्योरेंस को निवेश समझना - सबसे बड़ी गलती

अधिकतर लोग एंडोमेंट या मनी-बैक पॉलिसी को निवेश मानकर खरीदते हैं, जबकि ये न तो अच्छा रिटर्न देती हैं न ही सेफ्टी देती हैं। एक्सपर्ट की राय है कि केवल टर्म इंश्योरेंस लें और बाकी पैसा म्यूचुअल फंड में लगाएं। 10–20 साल में यह रकम बहुत बढ़ सकती है।

2. किसी का लोन को-साइन करना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें