उत्तर प्रदेश में बागवानी की शुरुआत करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार आम की खेती करने वाले किसानों को बंपर सब्सिडी दी जा रही है। सरकार का मानना है कि किसान अगर बागवानी करते हैं, तो उनकी कमाई में बढ़ोतरी होगी। अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और आम की बागवानी लगाना चाहते हैं तो सब्सिडी का फायदा उठा सकते हैं। सरकार की ओर से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत किसानों को आम का नया बाग लगाने के लिए 3 साल तक अनुदान (Grant) दिया जा रहा है।
खास बात यह है कि नए लगाए गए बाग में पौधे सूखने के बाद नए पौधे लगाने के लिए भी विभाग की ओर से पैसे दिए जाते हैं। योजना का फायदा उठाने के लिए किसानों को उद्यान विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
50 फीसदी मिलती है सब्सिडी
शाहजहांपुर के जिला उद्यान अधिकारी पुनीत कुमार पाठक ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार सूबे में आम की बागवानी को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर में किसानों में आम की बागवानी करने को लेकर काफी रुझान बढ़ा है। जिसके तहत विभाग की ओर से किसानों को आम का बाग लगाने के लिए मदद की जा रही है। किसान उद्यान विभाग की मदद से आम का बाग लगाना चाहते हैं तो ग्रांट का फायदा उठान के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। योजना के तहत किसानों को आम की बागवानी करने के लिए 50 फीसदी ग्रांट मिलता है। आम का बाग लगाने के लिए पहले साल 7650 रुपये का अनुदान दिया जाएगा। इसी तरह से दूसरे और तीसरे साल भी किसान के खाते में अनुदान की राशि भेज दी जाएगी।
सूखे पौधे की जगह नया पौधा देगा विभाग
पाठक ने आगे बताया कि किसान राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत आम का बाग लगाते हैं। इस दौरान अगर आम का कोई पौधा सूख जाता है। तब ऐसी स्थिति में विभाग नया पौधा लगाने के लिए भी किसानों को सहयोग करता है। किसान खराब हुए पौधों की जगह नए पौधे लगाएं। बिल जिला उद्यान ऑफिस में जमा कर दें। विभाग की ओर से नए पौधे के लिए पेमेंट कर दिया जाएगा।